Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को जनवरी में मिल सकती है खुशखबरी, UPPSC जारी करेगा 2025 का भर्ती कैलेंडर!

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 09:06 AM (IST)

    UPPSC Recruitment Calendar उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जनवरी में वर्ष 2025 का भर्ती कैलेंडर जारी कर सकता है। कैलेंडर में लंबित भर्तियों को शामिल किए जाने की उम्मीद है जिसमें पीसीएस पीसीएस-जे चिकित्साधिकारी विशेषज्ञ चिकित्सक जीआईसी की सहायक अध्यापक (एलटी) और बीईओ की संभावित भर्तियां शामिल हो सकती हैं। हालांकि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप तय नहीं हो पाना कैलेंडर में कुछ विलंब का कारण बन सकता है।

    Hero Image
    UPPSC Recruitment Calendar 2025: प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) नया भर्ती कैलेंडर जारी करने पर मंथन कर रहा है। उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनवरी में नया भर्ती कैलेंडर जारी हो जाए। हालांकि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप तय नहीं हो पाना कैलेंडर में कुछ विलंब का कारण बन सकता है पर आयोग कैलेंडर में संभावित तिथि जारी कर इसका समाधान निकाल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के नए कैलेंडर में सबसे बड़ी चुनौती पीसीएस की भर्ती प्रक्रिया को पटरी पर बनाए रखना भी है। वर्ष 2024 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में हुई, जबकि पूर्व में यह 17 मार्च को प्रस्तावित थी। ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया को अगले वर्ष में पूरा करने और भर्ती की निरंतरता बनाए रखने के लिए पीसीएस-2025 की भर्ती को कैलेंडर में शामिल करना चुनौती होगी।

    ये भर्तियां हो सकती हैं शामिल

    इसमें चिकित्साधिकारी विशेषज्ञ चिकित्सक भर्ती के साथ ही पीसीएस-जे भर्ती, शिक्षा क्षेत्र की भर्तियां जिनमें जीआइसी की सहायक अध्यापक (एलटी) और बीईओ की संभावित भर्तियां शामिल हो सकती हैं।

    आरओ/एआरओ 2023 परीक्षा की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी होनी है। परीक्षा का प्रारूप और तिथि अब तक तय न हो पाने के कारण प्रारंभिक परीक्षा 2025 में होनी है। इसके बाद मुख्य परीक्षा संभवतः 2025 के मध्य या अंतिम दौर में हो सकेगी।

    यूपीपीएससी के लिए सबसे बड़ी चुनौती लंबित भर्तियों को पूरा करना है। पिछली भर्तियों की देरी और समय पर परीक्षाएं न होने से आयोग पर सवाल उठते रहे हैं। प्रतियोगियों को उम्मीद है कि वर्षों से लंबित भर्तियां कैलेंडर में जगह पाएंगी।

    सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 26 से होगी नाप-तौल

    सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की नाप-तौल (शारीरिक मानक परीक्षण) 26 दिसंबर से होगी। पुलिस लाइन में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके संबंध में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पास हुए हैं। उनकी दूसरी चरण की परीक्षा में 26 दिसंबर यानी गुरुवार से शुरू होगी। इसको लेकर पुलिस लाइन में तैयारी शुरू हो गई। दूसरे चरण की परीक्षा में पुलिस अधिकारियों के अलावा चिकित्सा विभाग के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अभिलेखों की बेहतर ढंग से जांच की जाएगी और शारीरिक मानक परीक्षण भी होगा।

    प्रयागराज पुलिस लाइन में कई दिनों तक दूसरे चरण की परीक्षा होगी, जिसमें अलग-अलग जनपद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर एन कोलांची, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती, डीसीपी प्रोटोकाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर ब्रीफिंग की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

    इसे भी पढ़ें: बस्ती में युवक से हैवानियत मामले में SP ने की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर को कर दिया निलंबित; 4 आरोपी गिरफ्तार

    इसे भी पढ़ें: ACP मोहसिन खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, IIT छात्रा ने दर्ज कराया एक और मुकदमा; लगाए गंभीर आरोप