Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ACP मोहसिन खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, IIT छात्रा ने दर्ज कराया एक और मुकदमा; लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 08:03 AM (IST)

    ACP Mohsin Khan एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आईआईटी की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान और उनके वकील के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि आरोपितों ने अदालत और सार्वजनिक रूप से उसकी शादी का झूठा दावा किया है जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। छात्रा ने सुरक्षा की भी मांग की है।

    Hero Image
    आइआइटी छात्रा ने एसीपी मोहसिन और उनके वकील पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी छात्रा के यौन उत्पीड़न में फंसे एसीपी मोहसिन खान पर छात्रा ने एक और मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन पर मानहानि करने व धमकाने का आरोप है। छात्रा ने मुकदमे में एसीपी के अलावा उनके वकील गौरव दीक्षित को भी आरोपित बनाया है। हालांकि जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, उनमें गिरफ्तारी का नियम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा का आरोप है कि दोनों आरोपितों ने उनकी शादी का झूठा दावा अदालत व सार्वजनिक रूप से किया है, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। कलक्टरगंज और क्राइम ब्रांच के एसीपी रहे मोहसिन खान पर आइआइटी की शोध छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर 2024 को एफआइआर दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्काल बाद एसीपी मोहसिन खान का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय कर दिया गया था।

    चार सदस्यीट टीम कर रही जांच

    जांच के लिए डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा की निगरानी में चार सदस्यीय जांच समिति जांच कर रही है। इसी बीच एसीपी मुकदमा रद कराने को हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तारी और चार्जशीट फाइल करने पर स्टे मिल गया है। हालांकि इस बीच एक नए घटनाक्रम के तहत कल्याणपुर पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर एसीपी मोहसिन खान और उनके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ मानहानि और धमकी देने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है।

    तहरीर में छात्रा ने लिखा है कि वह पीपीएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले की शिकायतकर्ता है। आरोपित और और उनके सहयोगी उसे अप्रत्यक्ष तौर जीवन के खतरे और बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।

    उच्च न्यायालय द्वारा आदेश मिलने के बाद मोहसिन अपनी शक्ति और प्रभाव का उपयोग उसे डराने-धमकाने और नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे हैं। इस तरह से वह खुद को फंसी हुई और असहाय महसूस कर रही है। छात्रा ने आगे लिखा है कि वह धमकियों से अपने आप को बचाने या कानूनी रूप से लड़ाई पाने की स्थिति में पा रही है। निरंतर धमकियां और आरोपितों की कार्यप्रणाली ने उसे घबराहट और तनाव में डाल दिया है।

    आरोप लगाया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने देखा है कि मोहसिन के वकील गौरव दीक्षित ने उन पर मोहसिन के निर्दोष बच्चे को मारने के प्रयास करने का झूठा आरोप लगाया है। इसके अलावा पहले से शादीशुदा होने और कई अन्य के साथ रिश्तों में शामिल होने का आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है। छात्रा का आरोप है कि उन्हें झूठी एफआइआर दर्ज कराने की धमकी भी दी जा रही है।

    आइआइटी से नहीं बाहर नहीं निकल पा रही, मांगी सुरक्षा

    छात्रा ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मोहसिन की ऊंची पोजीशन की वजह से उनकी सुरक्षा प्रभावित हो रही है। उनकी ओर से की जा रही आक्रामक कार्रवाई और प्रभाव के कारण वह आइआइटी से बाहर निकल पा रही है। छात्रा ने जीवन पर संकट का दावा करते हुए पुलिस सुरक्षा भी मांगी है।

    इसे भी पढ़ें: 'तुम्हारे बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं...', ACP मोहसिन खान और IIT छात्रा के बीच चैट वायरल