Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: प्रयागराज से इन 23 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू, महाकुंभ में यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 07:58 PM (IST)

    प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही महाकुंभ 2025 की तैयारियां भी जोरों पर हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने शनिवार को प्रयागराज एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और कहा कि महाकुंभ के दौरान देश के लगभग 23 शहरों से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से हम पूरी तरह से सक्षम हैं।

    Hero Image
    प्रयागराज एयरपोर्ट से 23 शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) के दौरान प्रयागराज से देश के लगभग हर हिस्से को विमान सेवा से जोड़ा जाएगा। लगभग 23 शहरों के लिए प्रयागराज से उड़ान को हरी झंडी मिल गई है। शनिवार को उड़ानों के संचालन, एयरपोर्ट पर विमानों के खड़े होने की जगह, भीड़ प्रबंधन व निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'मैं दक्षिण भारत (आंध्र प्रदेश) से आता हूं, वहां के लोग या कहूं कि मुझे स्वयं अगर प्रयागराज आना है तो मैं विमान सुविधा चाहूंगा। यही कामना देश के हर हिस्से में है। खासकर महाकुंभ के दौरान। ऐसे में हम अधिकतम शहरों को जोड़ेंगे।'

    तकनीकी रूप से हम पूरी तरह समक्ष- मंत्री

    कहा कि अभी आठ फ्लाइटें आ रही हैं, उसकी संख्या हम बढ़ाएंगे। सभी एयलाइंस को सूचना भी दी गई है कि वह महाकुंभ के दौरान ज्यादा से ज्यादा फ्लाइटों का संचालन अधिकतम शहरों से करें। देश के हर कोने से फ्लाइटें आनी चाहिए। रात्रिकालीन विमानों के आवागमन के लिए भी हमने इंतजाम कर लिया है। कैट टू लाइटें यहां क्रियान्वित कर दी गई हैं। कोहरे में भी आसानी से विमानों का संचालन हो सकेगा। तकनीकी रूप से हम पूरी तरह से सक्षम हो गए हैं। महाकुंभ के दौरान विमानों के संचालन में कोई भी समस्या सामने नहीं आएगी।

    उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एयरपोर्ट के सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद मैराथन बैठक भी की और सभी प्रस्तावों, परियोजनाओं को जाना। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि भारत के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आने के लिए उत्साहित हैं।

    ऐसे में एयरपोर्ट पर 'मे आई हेल्प यू' की डेस्क काम करेगी। यहां बहुभाषीय लोग होंगे, जो हर तरह से श्रद्धालुओं की मदद करेंगे। यह महाकुंभ क्षेत्र में जाने, घाट तक पहुंचने समेत सारी जानकारियां देंगे। इसके लिए राज्य सरकार को भी पत्र लिखा गया है। हमारा प्रयास है कि यात्री सड़क, ट्रेन या प्लेन किसी से भी आए उसे यहां कोई समस्या नहीं होगी। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वी. वुलनाम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन विपिन कुमार, एएआई के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    23 शहरों से प्रयागराज के लिए विमान भरेंगी उड़ान-

    • 175 करोड़ रुपये से विस्तारित हो रहा है एयरपोर्ट
    • 31 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा परिचालन
    • 850 टर्मिनल भवन की यात्री क्षमता
    • 15 विमान अब एक साथ खड़े हो सकते हैं।
    • 400 हुई कार पार्किंग की क्षमता

    इसे भी पढ़ें- मंदिरों के मेलों को सरकारी मेला घोषित करने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती, सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल की याचिका

    दो चरण के कार्य पूरे

    एयरपोर्ट विस्तारीकरण में नई टर्मिनल बिल्डिंग के दो चरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब तीसरे चरण का विकास कार्य शुरू है। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ से पहले नए टर्मिनल को भी शुरू करने का निर्देश दिया है। कहा कि डीजीसीए और बीसीएएस के साथ सभी अनिवार्य अनुमोदनों के लिए समन्वय सुनिश्चित करें, ताकि इसी महीने जहाजों की पार्किंग, नया टर्मिनल भवन क्रियान्वित हो जाए।

    विमानन कंपनियों के प्रस्ताव पर तुरंत मिलेगी संचालन की अनुमति

    इन शहरों की मिल रही फ्लाइट 

    दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर

    इन शहरों के लिए मिली मंजूरी

    अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़

    इन शहरों के लिए मिला प्रस्ताव 

    चेन्नई, जम्मू, पटना, नागपुर, अयोध्या, पुणे, भोपाल

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ नगर जिले के कलेक्ट्रेट में आज से शुरू होगा कामकाज, CM योगी करेंगे अस्थायी कार्यालय का लोकार्पण