Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ नगर जिले के कलेक्ट्रेट में आज से शुरू होगा कामकाज, CM योगी करेंगे अस्थायी कार्यालय का लोकार्पण

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 12:36 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ नगर में आज से जिला कलेक्ट्रेट में कामकाज शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्थायी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। उनकी पहली बैठक संतों के साथ होगी। कलेक्ट्रेट 2.5 लाख वर्ग फीट में बना है इसमें 100 बेड का अस्पताल भी तैयार है। डिजिटल खोया-पाया केंद्र से बिछुड़े लोगों को मिलाया जाएगा। महाकुंभ नगर जनपद के जिलाधिकारी का कार्यालय विशेष कक्ष व न्यायालय भी बनवाया गया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री नए कलेक्ट्रेट में पहली बैठक करेंगे।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। तीर्थराज में महाकुंभ नगर जनपद की घोषणा के बाद अब इसके जिला कलेक्ट्रेट में शनिवार से कामकाज शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट के अस्थायी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ही इसमें पहली बैठक करेंगे। यह बैठक कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में संतों के साथ होगी। डिफेंस एक्सपो माडल में इसे मुंबई के आर्किटेक्ट की मौजूदगी में स्थानीय वेंडर ने बनवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेड मैदान में बांध के पास त्रिवेणी मार्ग पर यह अस्थायी कलेक्ट्रेट लगभग ढाई वर्ग फीट में बनवाया गया है। इसमें महाकुंभ नगर जनपद के जिलाधिकारी का कार्यालय, विशेष कक्ष व न्यायालय भी बनवाया गया है। इसके साथ ही पांच एडीएम व पांच एसडीएम का कार्यालय है।

    महाकुंभ में विशेष कार्याधिकारी के लिए भी कार्यालय बनाया गया है। इसमें मीटिंग रूम के साथ ही सभागार भी बनाया गया है। प्रयागराज जिला कलेक्ट्रेट में जिस तरह से सभागार का नाम संगम सभागार दिया गया है, उसी तरह महाकुंभ नगर के कलेक्ट्रेट के सभागार का नाम भी संगम सभागार ही दिया गया है, जहां महत्वपूर्ण बैठकें होंगी।

    यहां एक कैफेटेरिया व मेस भी संचालित किया जाएगा। श्रद्धालुओं व आमजन के लिए शानदार प्रतीक्षालय बनवाया गया है। इसकी वुडिंग फर्श है जिस पर मैटिंग बिछाई गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को सुविधा पर्ची तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए पटल 10 काउंटर भी बनाए गए हैं, जहां पटल सहायक तथा सहयोगी तैनात किए गए हैं।

    महाकुंभ नगर जनपद के लिए परेड में बांध के पास त्रिवेणी मार्ग बनाए गए कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ संतों के साथ बैठक करेंगे। जागरण


    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान, तस्वीरें देख कांप उठेगी रूह

    ये कर्मचारी कलेक्ट्रेट कर्मियों की तरह ही कार्य करेंगे। इसे तैयार करने वाले लल्लूजी गोपालदास एंड संस के प्रोपराइटर यश अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए मुंबई के आर्किटेक्ट को हायर किया गया। यही नहीं इस अस्थायी जिला कलेक्ट्रेट कार्य समय से पहले पूरा कर लिया गया। मुख्यमंत्री संगम नोज के साथ ही पीएम के जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।

    मुख्यमंत्री के भ्रमण के दृष्टिगत डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने शुक्रवार को अरैल क्षेत्र में कार्यक्रम से संबंधित स्थलों व मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद व अन्य अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। इसमें मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम प्रयागराज तथा महाकुभ मेला कार्यालय में महाकुंभ के डीएम जुड़े रहे।

    सौ बेड का केंद्रीय अस्पताल में सभी सुविधाएं व जांच

    जिस तरह से जिलों में जिला अस्पताल बनाए गए हैं, उसी तरह महाकुंभ नगर में भी जिला अस्पताल बनाया गया है। यह 100 बेड का केंद्रीय अस्पताल तैयार हो गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री इसका भी लोकार्पण करेंगे। इसमें आइसीयू के साथ ही आपरेशन थिएटर भी बनाया गया है। वेंटिलेटर, आक्सीजन समेत सभी सुविधाएं व जांच भी होगी। यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है।

    महाकुंभ नगर जनपद के लिए परेड में बांध के पास त्रिवेणी मार्ग बनाए गए कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ संतों के साथ बैठक करेंगे। जागरण


    डिजिटल खोया-पाया केंद्र से बिछुड़े लोगों को मिलाया जाएगा

    महाकुंभ मेला में बिछड़े लोगों को के लिए डिजिटल खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। सेक्टर तीन में संगम वापसी मार्ग बनाए गए इस केंद्र का भी मुख्यमंत्री ही उद्घाटन करेंगे। इसके माध्यम से 328 एआइ लाइसेंस वाले कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों का परीक्षण कर लिया गया है।

    पूरे मेला क्षेत्र को इन विशेष कैमरों से लैस किया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर बड़े पैमाने पर कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र की चार लोकेशन पर इन विशेष एआइ कैमरों का परीक्षण भी किया जा चुका है। महाकुंभ में अब कोई भी अपना बिछड़ेगा तो ये कैमरे उसे खोज निकालेंगे। डिजिटल खोया-पाया केंद्र तकनीक के सहारे चलेगा और पलक झपकते ही अपनों से मिलाएंगे।

    इसे भी पढ़ें-देवरिया में फिर तड़तड़ाई गोलियां: पुलिस मुठभेड़ में निहाल हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    इसमें हर खोए हुए व्यक्ति का डिजिटल पंजीकरण तुरंत किया जाएगा। पंजीकरण होने के बाद एआइ कैमरे गुमशुदा की तलाश में जुट जाएंगे। यही नहीं, गुमशुदा की जानकारी को फेसबुक और एक्स जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म्स पर भी शेयर किया जाएगा। यह व्यवस्था महाकुंभ मेले को न केवल सुरक्षित बनाएगी, बल्कि परिवारों को जल्दी और आसानी से अपने प्रियजनों से जोड़ने का काम करेगी।

    मुख्यमंत्री आगमन को लेकर संगम क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस। जागरण


    ये भी खास

    • 2.5 लाख वर्ग फीट में बनाया गया है महाकुंभ नगर का जिला कलेक्ट्रेट
    • 05 एडीएम और इतने ही एसडीएम का इसमें बनाया गया है कार्यालय
    • 10 काउंटर बनाए गए हैं, महाकुंभ नगर के समस्याओं के निस्तारण को
    • 80 सुईट्स का बनाया जा रहा है महाकुंभ नगर का विशेष सर्किट हाउस

    comedy show banner
    comedy show banner