Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में फिर तड़तड़ाई गोलियां: पुलिस मुठभेड़ में निहाल हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Deoria Police Encounter देवरिया में एक बार फिर पुलिस मुठभेड़ हुई है। निहाल सिंह हत्याकांड के आरोपित दीपक मिश्रा को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पांच आरोपित पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 07 Dec 2024 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपित के पैर में लगी गोली - जागरण

     जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ के समीप समीप आधी रात के बाद फिर गोलियां तड़तड़ा उठी। निहाल सिंह हत्याकांड के आरोपित दीपक मिश्रा को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच जानकारी ली। पुलिस ने पास अवैध असलहा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर निवासी निहाल सिंह की 7 नवंबर को दिन में उस समय गोली मारकर सुरौली थाना के जद्दू परसिया के समीप हत्या कर दी गई, जब वह देवरिया स्थित अपने मकान पर आ रहे थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के पर्दाफाश में जुटी एसओजी व सुरौली पुलिस मुखबिर की सूचना पर रात लगभग सवा तीन बजे सुरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ के पास पहुंची, उधर से एक युवक आते हुए नजर आया, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास की तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया, उसके पैर में गोली लग गई।

    इसे भी पढ़ें - एनईआर में तीसरी व चौथी लाइन के लिए सर्वे शुरू, बढ़ाई जाएगी ट्रैक क्षमता

    उसने अपना नाम दीपक मिश्रा पुत्र मंटू निवासी देवरिया रामनाथ बताया। उसने निहाल हत्याकांड में शामिल होने की बात बताई। पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पांच आरोपित पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

    इसे भी पढ़ें - भारतीय महिला हॉकी प्लेयर प्रीति दुबे ने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा- 'हार से निकलती है जीत की राह'


    इससे पहले भी हो चुका है मुठभेड़

    बता दें कि दो हफ्ते पहले भी पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को पकड़ा गया था। उस दौरान आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनुराग गुप्ता निवासी देवरिया रामनाथ व आशीष पांडेय निवासी देवरिया रामनाथ बताया था। पुलिस ने दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था।

    पांच आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल

    निहाल सिंह हत्या कांड में पांच हत्यारोपितों को पहले ही मुठभेड़ में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पांचों के पैर में गोली लगी थी।