Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट का होगा विस्तार, महाकुंभ में 21 अतिरिक्त उड़ानों का प्रस्ताव

    प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है जिससे इसकी क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी। महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 21 अतिरिक्त उड़ानों का प्रस्ताव है। विस्तार योजना में नए टर्मिनल भवन पार्किंग सुविधा और यात्री सुविधाओं का विकास शामिल है। इस विस्तार से न केवल हवाई यात्रा की सुविधा बढ़ेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

    By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 28 Nov 2024 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता बढाई जा रही है- जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता तीन गुना बढ़ाई जा रही है। एयरपोर्ट की वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग को विस्तार दिया जा रहा है। इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है। योजना के अनुसार, एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था भी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज एयरपोर्ट से 15 शहरों के लिए विमान सेवा एक साल पहले तक उपलब्ध हुआ करती थी लेकिन इनकी संख्या वर्तमान में घटकर सिर्फ आठ शहरों तक ही सीमित हो गई हैं। हालांकि महाकुंभ के दौरान 22 शहरों के लिए विमान सेवा के संचालन की योजना है। जिससे प्रयागराज देश के अलग-अलग हिस्से से विमान सेवा के जरिए जुड़ जाएगा।

    प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के दौरान, हवाई यातायात में भारी वृद्धि की संभवना है। इसे देखते हुए 21 अतिरिक्त उड़ानों का प्रस्ताव रखा है, जो देशभर के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएंगी। इन उड़ानों के माध्यम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ के अद्वितीय अनुभव के लिए आसानी से यात्रा करने का अवसर मिलेगा। वर्तमान में प्रयागराज से आठ शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है।

    इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर प्रयागराज से उपलब्ध कराई जा रही है । जबकि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से कोलकाता, इंदौर, भोपाल, देहरादून, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, पटना, नागपुर, अयोध्या, गोरखपुर, पुणे के लिए विमान संचालन का प्रस्ताव दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें-मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाने का दिया ऑफर, ठग लिए साढ़े चार लाख रुपये

    प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तार की योजना में नए टर्मिनल भवन, पार्किंग सुविधा, और यात्री सुविधाओं का विकास शामिल है। एयरपोर्ट के पुराने ढांचे को भी आधुनिकतम तकनीक से उन्नत किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा उपायों को भी सख्त किया जाएगा, ताकि सभी यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुखद हो।

    इस विस्तार से न केवल हवाई यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा। महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान, स्थानीय व्यवसायों को पर्यटकों की आमद से लाभ होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

    विशेष बातें

    • इंडिगो एयरलाइंस सात शहरों के लिए एक-एक उड़ान उपलब्ध करा रही है
    • एलाइसं एयर की दिल्ली के लिए दो व बिलासपुर के लिए एक उड़ान है
    • अकासा एयर मुंबई के लिए एक मात्र उड़ान का संचालन कर रही है
    • कोलकाता, पुणे, गोरखपुर, इंदौर, भोपाल, देहरादून की उड़ान बंद हो चुकी है

    इसे भी पढ़ें-जुबैर पर देश की संप्रभुता व एकता को खतरे में डालने का आरोप, तीन दिसंबर को होगी सुनवाई

    नंबर गेम

    • 20830 वर्ग मीटर में एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है
    • 152.87 करोड़ रुपये से विस्तारीकरण में खर्च होंगे
    • 18 चेकिंग काउंटर होंग
    • 248 मीटर का एयरपोर्ट टर्मिनल बनेगा
    • 15 विमान एक साथ एयरपोर्ट पर खड़े हो सकेंगे
    • 06 एयरो ब्रिज बनेंगे

    अभी कैसा है एयरपोर्ट

    इस समय प्रयागराज एयरपोर्ट 6700 वर्ग मीटर में है। यहां दो एयरोब्रिज हैं। प्रथम तल पर सिक्यूरिटी होल्ड एरिया बना दिया गया है। चार पहिया व दोपहिया वाहनों की बड़ी पार्किंग भी है।