Cyber Crime: मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाने का दिया ऑफर, ठग लिए साढ़े चार लाख रुपये
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने होम्योपैथिक डॉक्टर सर्वेश कुमार को मुकेश अंबानी का बिजनेस पार्टनर बनने का झांसा देकर उनके बैंक खाते से 4.49 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने खुद को CBI अधिकारी और मुकेश अंबानी बताकर डॉक्टर को जाल में फंसाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। साइबर ठगों ने होम्योपैथ चिकित्सक सर्वेश कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर उनके बैंक खाते से 4.49 लाख रुपये उड़ा लिए। इतना ही नहीं, साइबर ठगों ने सर्वेश को देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा भी दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खजुरी पांडेयपुर निवासी सर्वेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर बधाई संदेश आया और इसके बाद मोहिता शर्मा नाम की महिला ने मोबाइल पर फोन किया। उसने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताया और कहा, सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के दफ्तर में विशेष कार्य के लिए तैनात किया है। आप कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में 4.70 करोड़ रुपये जीत चुके हैं।
मुकेश अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपये के बजट में अस्पताल बना रहे हैं और उसमें आपको पार्टनर बनने का आफर है। इसके बाद सर्वेश का वाट्सएप नंबर मांगा और कहा कि मुकेश अंबानी जल्द आपसे बात करेंगे। साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया। सर्वेश ने उस नंबर पर फोन किया तो उधर से कहा गया कि वह मुकेश अंबानी बोल रहा है।
इसे भी पढ़ें-सैनिक ने लहंगा सिलवाने के लिए मंगेतेर को बुलाया, जंगल में ले जाकर कस दिया गला; कुछ ही देर में खुल गई पोल
साथ ही उसने बैंक खाते में कम से कम सात लाख रुपये होने की बात कही। सर्वेश को शक हुआ तो उन्होंने तत्काल अपने एटीएम का पिन बदल दिया। इसके बाद मोहिता शर्मा का फोन आया और धमकी दी कि वह सीबीआइ अफसर है और अब एटीएम का पिन बदला तो सोच भी नहीं सकते कि उनके साथ क्या कर सकती है।
शिकायत करने पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। जागरण
इसके बाद फिर मुकेश अंबानी के नाम से फोन आया और ओटीपी आया। ओटीपी स्वीकार करने के लिए कहा गया तो सर्वेश ऐसा करते चले गए और उनके खाते से पैसा कटता चला गया।
खाता खाली होने का पता चलने पर उन्होंने वाट्सएप नंबर पर काल किया तो मोहिता ने कहा कि तुम्हारे रुपये पाकिस्तान में आतंकियों में खाते में पहुंच गए हैं। इस बारे में किसी से मत बताना, बाकी हम संभाल लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।