Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक ने लहंगा सिलवाने के लिए मंगेतेर को बुलाया, जंगल में ले जाकर कस दिया गला; कुछ ही देर में खुल गई पोल

    एक सैनिक ने अपनी मंगेतर की हत्या की कोशिश की। उसने मंगेतर को लहंगा सिलवाने के बहाने बुलाया और फिर जंगल में ले जाकर उसके गले पर दुपट्टा कस दिया। युवती बेहोश हो गई और सैनिक उसे मरा समझकर चला गया। बाद में युवती को होश आया और उसने राहगीरों की मदद से अपने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने सैनिक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Nov 2024 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित अनूप चौहान। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सैनिक ने लहंगा सिलवाने के बहाने मंगेतर को बुलाया। कुलदेवी का दर्शन करने के बाद गुलरिहा के टिकरिया जंगल में ले गया जहां दुपट्टे से उसका गला कस दिया। अचेत होने पर मृत्यु होने के अंदेशा में छोड़कर चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक घंटे बाद होश में आने पर युवती ने राहगीरों की मदद से घटना की जानकारी स्वजन को दी तो वह बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए। गुलरिहा थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार की सुबह आरोपित सैनिक को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

    सेना में जवान गुलरिहा क्षेत्र के पोखरियहवा में रहने वाला अनूप चौहान की तैनाती राजस्थान में है। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली युवती से उसकी शादी तय होने पर छुट्टी लेकर घर आया था। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 नवंबर को तिलक का कार्यक्रम हुआ। चार दिसंबर को शादी की तिथि तय थी जिसकी तैयारी में दोनों परिवार के लोग कर रहे थे।

    सोमवार की सुबह अनूप ने मंगेतर के पास फोन किया। बताया कि लहंगा से शेरवानी का रंग मैच करे, इसलिए साथ में चलकर वह खरीदारी कर ले। घरवालों को बताने के बाद युवती अकेले ही सड़क पर पहुंची और अनूप की बाइक पर बैठ गई।

    इसे भी पढ़ें- बेतिया राज की संपत्तियों पर बिहार सरकार का कब्जा, गोरखपुर में लोगों की बढ़ी बेचैनी; सामने आई हैरान करने वाली वजह

    आरोप है कि इसके बाद कुलदेवी का दर्शन कराने के बहाने टिकरिया जंगल में ले गया और सुनसान स्थान पर बाइक रोक कर बात करने लगा। इसी दौरान उसने दुपट्टे से मंगेतर का गला कस दिया। अचेत होने पर मृत समझकर घर चला आया।

    होश में आने पर राहगीरों की मदद से युवती ने स्वजन को फोन करके बताया तो वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट ले गए, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद मंगलवार को युवती को घर भेज दिया गया। उसकी मां की तहरीर पर अनूप के विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर गुलरिहा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

    कॉल डिटेल दिखाने पर कबूला जुर्म

    गुलरिहा थाना पुलिस ने अनूप को हिरासत में लिया तो उसने मंगेतर का गला कसकर मारने की घटना से इन्कार कर दिया। कॉल डिटेल दिखाने पर और घटनास्थल पर मौजूदगी का प्रमाण देने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।

    इसे भी पढ़ें-पुलिस की खौफ से परिवार के साथ हमलावर फरार, गांव वाले लौटे

    बड़ी बहन के इनकार करने पर छोटी से तय हुई शादी 

    युवती की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। अनूप के मामा ने बड़ी बहन से ही शादी करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन उसने पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की जानकारी देकर मना कर दिया। बाद में रिश्तेदारों ने छोटी बहन से शादी तय करा दी। अनूप ने पूछताछ में बताया कि इसी बात से वह नाराज था। इसलिए आवेश में आकर मंगेतर का गला कस दिया।

     मंगेतर का गला कसकर हत्या की कोशिश करने वाले सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों काे दे दी गई है। पूछताछ में सैनिक ने बताया कि आवेश में आकर गला कस दिया था। युवती अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

    - अभिनव त्यागी, एसपी सिटी