Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, टक्कर मारने के बाद 50 मीटर तक बाइक सवार को घसीट ले गया ट्रक, चली गई जान

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 12 Dec 2025 01:19 PM (IST)

    प्रयागराज में एकलव्य चौराहे के पास एक दुखद घटना में, एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद, एक युवक ट्रक में फंस गया और 50 मीटर ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज के एकलव्य चौराहे के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, इसमें फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद जुटी भीड़।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के एकलव्य चौराहे के पास गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया। इसमें एक ट्रक में फंस गया, जो करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। राहगीरों ने देखा तो ट्रक के आगे वाहनों को लगा दिया, जिस पर चालक ट्रक खड़ा कर भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंबेडकर नगर के आरजू की मौत 

    दोनों घायल युवकों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया है। वहां देर रात 24 वर्षीय आरजू यादव निवासी गोपरी चांदपुर थाना जैतपुर जनपद आंबेडकर नगर की मौत हो गई। उधर सिविल लाइंस पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    ट्रक की लोहे की ग्रिल में फंस गया था युवक 

    एकलव्य चौराहे के पास से दो युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उसी समय पीछे से आए ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। दोनों युवक सड़क पर गिरे। इसमें एक ट्रक के पीछे लगे पहिया के बगल लोहे की ग्रिल में फंस गया। वह सड़क पर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। 

    भाग रहे ट्रक के आगे राहगीरों ने वाहन खड़ा कर रोका 

    यह देखकर लोगों ने भाग रहे ट्रक के आगे वाहनों को लगा दिया तो चालक ट्रक रोककर भाग निकला। घायलों को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके कपड़े की तलाशी ली तो मोबाइल फोन मिला। उससे कई नंबरों पर फोन करने पर उसकी पहचान आरजू यादव के रूप में हुई। उसके घरवालों को घटना की सूचना दी गई।

    यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 : महाकुंभ की भीड़ से सबक लेकर प्रयागराज में तैयारी, पहली बार बन रहे रोडवेज के पांच अस्थायी बस अड्डे

    यह भी पढ़ें- 'चयन प्रक्रिया में 15 गुना अभ्यर्थियों के नियम का किया पालन', PCS Prelims 2025 के रिजल्ट पर उठे सवालों पर UPPSC की सफाई

    इस संबंध में सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव का कहना है कि आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक को भी सीज कर दिया गया है।