प्रयागराज में राजस्व निरीक्षक 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार, आपसे भी कोई रिश्वत मांगे तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें काल
प्रयागराज में विजिलेंस टीम ने प्रतापगढ़ में विश्वनाथ गंज के राजस्व विभाग के निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निरीक्षक ने वरासत में नाम दर्ज कराने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विजिलेंस ने रिश्वत मांगने पर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। विजिलेंस की कार्रवाई ने एक बार फिर राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज सर्किल के राजस्व निरीक्षक मो. अयूब को प्रयागराज की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग के कर्मचारियों में खलबली मची रही है।
कल गोरखपुर में एंटी करप्शन कोर्ट में किया जाएगा पेश
मो. अयूब के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा लिखा गया है। रविवार को आरोपित को गोरखपुर स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा। जल्द ही मो. अयूब को निलंबित किए जाने की बात कही गई है।
राजाराम ने की थी विजिलेंस कार्यालय में शिकायत
बताया गया है कि रामनगर मानधाता गांव निवासी राजाराम ने कुछ दिन पूर्व विजिलेंस (सतर्कता अधिष्ठान) कार्यालय में शिकायत दी थी। उसने शिकायती पत्र में बताया कि उनके बाबा सूरजदीन की मौत के बाद पिता सूरज सुखीलाल के नाम गाटा संख्या तीन की जमीन वरासत होकर दर्ज हो चुकी है। जबकि गाटा संख्या-558 में पिता का नाम वरासत में नहीं चढ़ा है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन से 220वीं बार अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज जंक्शन पर RPF ने तीन अन्य को भी पकड़ा
वरासत आवेदन पत्र को लेकर मांगे थे रुपये
इस संबंध में जब रामनगर गांव के क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मो. अयूब से पिता के वरासत आवेदन पत्र आगे की कार्यवाही के लिए मिला तो उसने 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर गोपनीय जांच हुई तो मामला सही पाया गया। तब विजिलेंस टीम ट्रैप करने की योजना बनाई।
नाटकीय ढंग से विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
शनिवार को निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व विजिलेंट टीम मानधाता थाने के बगल में स्थित हीरालाल की चाय की दुकान पहुंची। इसके बाद राजस्व निरीक्षक मो. अयूब को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। इसका पता चलते ही राजस्व कर्मियों में खलबली मच गई। घूसखोर राजस्व निरीक्षक को प्रयागराज लाकर भ्रष्टाचार का मुकदमा कायम किया गया।
एसपी विजिलेंस ने लोगों से अपील की है कि अगर सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो हेल्प लाइन नंबर-9454404859 और 9454401866 पर काल करके शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।