सारा अली की फिल्म पति-पत्नी और वो 2 की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स से प्रयागराज में मारपीट, एक गिरफ्तार, तीन पर मुकदमा
प्रयागराज में पति पत्नी और वो 2 फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स से कुछ युवकों ने झगड़ा और मारपीट की जिससे शूटिंग बाधित हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित मेराज को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। यातायात बाधित होने पर विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान कुछ युवकों ने क्रू मेंबर्स से झगड़ा और मारपीट की। इसके चलते फिल्म निर्माण में लगे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और शूटिंग भी बाधित हुई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपित मेराज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश चल रही है। झगड़े का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
सारा अली खान व आयुष्मान खुराना फिल्म में कर रहे अभिनय
बताया गया है कि पिछले 15 अगस्त से बीआर चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले 'पति-पत्नी और वो पार्ट टू' फिल्म की शूटिंग शहर के अलग अलग स्थान पर चल रही है। इसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना व सारा अली खान भी अभिनय कर रही हैं।
सिविल लाइंस में शूटिंग के दौरान युवकों ने मारपीट की
सिविल लाइंस में म्योहाल चौराहे के पास थार्नहिल रोड गुरुवार शाम कुछ युवकों ने क्रू मेंबर्स के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके चलते फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ गई थी।आरोप है यातायात बाधित होने पर विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया।
यह भी पढ़ें- Prayagraj Flood News : गंगा और यमुना का जलस्तर भले ही कम हो रहा, प्रभावित इलाके के लोगों की बढ़ रहीं दुश्वारियां
प्रोड्यूशर सौरभ तिवारी ने लाइंस थाने में दी तहरीर तो हुई कार्रवाई
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ जिसके बाद जांच शुरू हुई। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। मामले में प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मेराज अली और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
एउीसीपी सिटी बोले- अन्य आरोपितों की की जा रही तलाश
एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामले मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपित को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।