प्रयागराज की 29 जर्जर सड़कों पर एक माह में फर्राटा भर सकेंगे वाहन चालक, गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के दौरान हुई थीं क्षतिग्रस्त
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान प्रयागराज में क्षतिग्रस्त हुई 29 जर्जर सड़कों की मरम्मत एक महीने के भीतर शुरू हो जाएगी। सोरांव तहसील के तीन ब्लॉकों की लगभग 27 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं जिनमें होलागढ़ ब्लाक की 14 सड़कें शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त सड़कों पर उन्हें आवागमन करना पड़ रहा है। इससे राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ती है। साथ ही सदैव हादसे की भी आशंका बनी रहती है। हालांकि अब यहां की 29 जर्जर सड़कों के दिन फिरने वाले हैं। इन पर शीघ्र ही वाहन सवार फर्राटा भरते नजर आएंगे।
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। इन क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया एक माह के भीतर शुरू की जाएगी। सोरांव तहसील के तीन ब्लाक की लगभग 29 सड़क जर्जर हो गई है। सभी सड़कों को मिलाकर 27 किलोमीटर दूरी है।
सबसे अधिक होलागढ़ ब्लाक की लगभग 14 सड़क एक्सप्रेस वे बनाने के लिए गिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री बड़े वाहनों से ढोने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसकी दूरी लगभग 13 किलोमीटर के आसपास है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-4 कुंभ मेला और गंगा एक्सप्रेस वे बनाने में लगे अभियंताओं की ओर से स्थलीय निरीक्षण दो दिन पहले किया जा चुकी है।
लोक निर्माण विभाग और गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़े अभियंताओं ने सोरांव, होलागढ़, कौड़िहार, शृंगवेरपुर ब्लाक की सभी जर्जर सड़कों का संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजी है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अरुण त्रिपाठी ने बताया कि टीम जर्जर सड़कों का निरीक्षण किया रिपोर्ट तैयार करके एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनी को दिया।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहन ले जाने के कारण विभाग की सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। इस मामले में शासन को भी पत्र लिखा जा चुका है। एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनी को भी नोटिस भेजा गया था। कंपनी की ओर से जर्जर सड़कों जल्द ही निर्माण नए सिरे से किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।