कुख्यात गोतस्कर मुजफ्फर गैंग का सक्रिय सदस्य प्रयागराज में गिरफ्तार, 25 हजार के इनामी का कई जिलों में है नेटवर्क
प्रयागराज पुलिस ने गोस्कर मुजफ्फर गिरोह के सक्रिय सदस्य अफजल को गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गोतस्करी में इस्तेमाल होने वाला चापड़ बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि उसका गिरोह प्रयागराज समेत कई जिलों में गोतस्करी करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कुख्यात गोस्कर मुजफ्फर गैंग पर एक बार फिर से पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत उसके गिरोह के सक्रिय सदस्य अफजल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अफजल पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
अफजल की निशानदेही पर गोतस्करी में प्रयुक्त होने वाला चापड़ बरामद किया गया है। इसके आधार पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा सोरांव थाने में कायम किया गया है। आरोपित अफजल कौशांबी जिले के कड़ेधाम क्षेत्र का रहने वाला है।
एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोरांव थाने में गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा लिखा गया था। उस मुकदमे में मुजफ्फर गैंंग का सक्रिय सदस्य अफजल वांछित चल रहा था। उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए सोरांव पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम को लगाया गया था।
इसी दौरान पता चला किसी साथी से मिलने के लिए अफजल सोरांव क्षेत्र में आया हुआ है। तब पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से घेरेबंदी करके उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि अफजल और उसके साथियों का गैंग है, जिसका सरगना चफरी नवाबगंज निवासी मो. मुजफ्फर है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह प्रयागराज के अलावा फतेहपुर, कौशांबी सहित अन्य जिले में गोतस्करी करता था। अफजल के खिलाफ कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसी मामले में पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।