Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के जेठवारा में लूट, महिला की आवाज निकालकर नकाबपोश बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाया, असलहे के जोर पर लाखों लूटे

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:54 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के जेठवारा में नकाबपोश बदमाशों ने बच्चा गुप्ता के घर में घुसकर डेढ़ लाख रुपये नगद और लाखों के आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की और उसके पैर से पायल और मंगलसूत्र भी छीन लिए। पांच बदमाशों में से दो बाहर पहरा दे रहे थे जबकि तीन अंदर लूटपाट कर रहे थे।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ के जेठवारा में नकाबपोशों ने नकदी और आभूषण सहित लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया।

    संसू, जागरण, डेरवा (प्रतापगढ़)। जेठवारा थाने से महज 700 मीटर दूर रोड देव जेठवारा मार्ग स्थित औसानगंज जेठवारा गांव में रविवार की रात नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों का आतंक रहा। एक घर का दरवाजा खुलवाकर लाखों की नकदी, आभूषण लूट ले गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औसानगंज गांव में रविवार रात करीब साढ़े तीन बजे तमंचे से लैस नकाबपोश बदमाश बच्चा गुप्ता के घर पर पहुंचे। महिला की आवाज बनाकर दरवाजा खटखटाया। घर के बाहर सो रही बच्चा गुप्ता की मां पार्वती को समझ कर बच्चा की पत्नी किरण गुप्ता ने दरवाजा खोल दिया। जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों को देखकर किरण देवी ने गुहार लगाने कोशिश की तो एक बदमाश ने उसका मुंह दबा कर तमंचा सटा दिया।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में मां-बेटे को जिंदा जलाने के प्रयास में आठ के खिलाफ मुकदमा, एक हिरासत में, पारिवारिक रंजिश में मारपीट भी की थी

    इसके बाद बदमाश घर में घुसकर अलमारी खोलकर उसने रखे डेढ़ लाख रुपये नकद व लाखों रुपये के आभूषण लूट ले गए। बदमाशों ने किरण देवी के पैर में पायल और मंगलसूत्र भी उतार लिए। नकाबपोश बदमाशों की संख्या पांच रही। दो बदमाश सड़क पर खड़े थे, जबकि तीन घर के अंदर थे।

    लूट करने के बाद जाते समय दरवाजे पर खड़ी बाइक भी ले जाने लगे, लेकिन किरण देवी बाइक पकड़ कर बैठ गई तो उक्त लोगों ने बाइक छोड़कर भाग निकले। पीड़ित द्वारा बताया गया कि सभी 20/22 वर्ष के दुबले पतले लड़के थे लूट के बाद दो लोग जेठवारा की तरफ वह तीन लोग डेरवा की तरफ निकल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : पूर्व ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमले में माफिया अतीक का गुर्गा सहित तीन गिरफ्तार, अन्य की पुलिस को तलाश

    इस संबंध में जेठवारा कोतवाली के एसएचओ सुभाष यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।