प्रतापगढ़ में मां-बेटे को जिंदा जलाने के प्रयास में आठ के खिलाफ मुकदमा, एक हिरासत में, पारिवारिक रंजिश में मारपीट भी की थी
प्रतापगढ़ में पारिवारिक रंजिश के चलते एक महिला और उसके नाबालिग बेटे को चचिया सास और उसके बेटों समेत आठ लोगों ने मारपीट के बाद जिंदा जलाने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

संसू , जागरण, लालगंज (प्रतापगढ़)। हरिहरपुर कैलहा में रविवार को पारिवारिक रंजिश में चचिया सास, उसके बेटों समेत आठ लोगों ने महिला के घर में घुसकर उसको और उसके नाबालिग बेटे को मारापीटा। घर में तोड़फोड़ की। दोनों को जिंदा जलाने के लिए आग में झोंक दिया गया था। महिला और उसके बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह भी आरोप है कि महिला को पहले भी मारापीटा गया था। पुलिस ने आठ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखा है।
इस मामले में पीड़िता हरिहरपुर कैलहा गांव की पीड़िता वकीला बेगम पत्नी मो. रहीस ने लालगंज थाने में तहरीर दी थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित महिला की चचिया सास मजीदा बेगम, उसके बेटों दिलशाद व अरमान, बहू कैकसा पत्नी दिलशाद व गांव के राम पियारे की पत्नी शिवपति, बबिता पत्नी दिनेश तथा दो अज्ञात यानी आठ लोगों के खिलाफ रविवार रात में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में दिल दिल दहलाने वाली घटना, पारिवारिक रंजिश में मां-बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास, मारपीट भी की गई
पुलिस ने दिलशाद को हिरासत में लिया है, वहीं अन्य फरार आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है। गांव में शांति का माहौल है। हालांकि ऐहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है। पीड़िता वकीला बेगम का पति से विवाद चल रहा है। इसके चलते वह करीब 10 वर्ष से मायके में रह रही थी। ससुराल में पति द्वारा परिवार से अलग घर बना लेने के बाद समझौते के वह यहां आकर रहने लगी।
पीड़िता वकीला बेगम का आरोप है कि उसके यहां आकर रहना शुरू करते ही उक्त चचिया सास बेटों आदि के साथ विरोध करने लगे। कई बार उसे घर से भगाने का प्रयास किया गया, उसके साथ मारपीट भी की गई। मामले की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मनबढ़ हुए आरोपितों ने रविवार शाम करीब पौने चार बजे घर में आग लगाकर पीड़िता व उसके बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। किसी तरह जान बचाकर बेटे सारिक के साथ बाहर निकल आई। आरोपितों ने पीड़िता को मारापीटा और धमकी भी दी। सीओ आशुतोष मिश्र मौके का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।