Move to Jagran APP

New Train News: एनसीआर को मिलेंगी छह नई ट्रेन, 37 का बदला समय, एक से लागू होगी रेलवे की नई समय सारिणी

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) को छह नई ट्रेन मिलेंगी और 37 ट्रेनों के आवागमन का समय बदला है। 14 ट्रेनों के ठहराव की अवधि बढ़ी है 47 ट्रेनों को ट्रायल ठहराव दिया गया है। एक अक्टूबर से लागू हो रही रेलवे की नई समय सारिणी में बदलाव नजर आएगा। प्रयागराज की 16 झांसी की सात व आगरा मंडल की 14 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Fri, 29 Sep 2023 01:03 PM (IST)Updated: Fri, 29 Sep 2023 01:03 PM (IST)
New Train News: एनसीआर को मिलेंगी छह नई ट्रेन, 37 का बदला समय, एक से लागू होगी रेलवे की नई समय सारिणी
New Train News:एनसीआर को मिलेंगी छह नई ट्रेन

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) को छह नई ट्रेन मिलेंगी और 37 ट्रेनों के आवागमन का समय बदला है। 14 ट्रेनों के ठहराव की अवधि बढ़ी है, 47 ट्रेनों को ट्रायल ठहराव दिया गया है। एक अक्टूबर से लागू हो रही रेलवे की नई समय सारिणी में बदलाव नजर आएगा।

loksabha election banner

प्रयागराज की 16, झांसी की सात व आगरा मंडल की 14 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। आठ ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गई है। इसमें 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस सबसे अहम है। ट्रेन अब सौ मिनट पहले ही दिल्ली पहुंचेगी। यह प्रयागराज होकर गुजरती है, ऐसे में दिल्ली जाने के लिए अब प्रयागवासियों को एक और तेज ट्रेन मिल जाएगी।

11108 प्रयागराज-ग्वालियर बुंदेलखंड ग्वालियर 25 मिनट पूर्व व 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस बयाना से प्रयागराज पहुंचने में पांच मिनट समय कम लेगी। प्रयागराज-अहमदाबाद सुपरफास्ट प्रत्येक शुक्रवार शाम सात बजे की जगह अब 10 मिनट पूर्व 6.50 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी।

नई समय सारिणी के अनुसार छह नई ट्रेनें मिली हैं। इनमें 20961/20962 उधना-बनारस, 20657/20658 हुबली-हजरत निजामुद्दीन, 04185/04186 फफूंद मेमू, 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, 12945/12946 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट शामिल है।

यह ट्रेनें चलने लगी हैं और अब इन्हें नई समय सारिणी में जगह दी गई है। समय सारिणी में कालिंदी एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन तक व तुलसी एक्सप्रेस के अयोध्या कैंट तक के विस्तार को शामिल किया गया है। कालिंदी एक्सप्रेस का एक दिसंबर से नया नंबर 14117/14118 हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में कालिंदी पार्क के पास बेंसमेंट की खुदाई में धंसी जमीन, डेढ़ साल की मासूम समेत दो की मौत

यह भी पढ़ें: CM योगी का गंभीर अपराधों में कार्रवाई पर फोकस, फ‍िर भी गोरखपुर अवैध मतांतरण पर एक्‍शन लेने में सबसे फिसड्डी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.