Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: लखनऊ में कालिंदी पार्क के पास बेंसमेंट की खुदाई में धंसी जमीन, डेढ़ साल की मासूम समेत दो की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 07:42 AM (IST)

    Land Subsidence In Lucknow लखनऊ में पीजीआइ के सेक्टर -11 वृन्दावन योजना के कालिंदी पार्क के पास गुरुवार देर रात निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट की बेंसमेंट धंसने से परिसर में झोपड़ी बना रह रहे मजदूरों की छह झोपडियां उसमें समां गई। हादसे में डेढ़ महीने की आयशा और 27 वर्षीय मुकादम की मौत हो गई।

    Hero Image
    Land Subsidence In Lucknow: लखनऊ में जमीन धंसने से दो की मौत

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पीजीआइ के सेक्टर -11 वृन्दावन योजना के कालिंदी पार्क के पास गुरुवार देर रात निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट की बेंसमेंट धंसने से परिसर में झोपड़ी बना रह रहे मजदूरों की छह झोपडियां उसमें समां गई। हादसे में डेढ़ महीने की आयशा और 27 वर्षीय मुकादम की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि 14 लोगों मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ, दमकल की टीमों की मदद से घायल बच्चों, महिलाओं समेत अन्य मजदूरों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। खबर लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

    एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि सेक्टर -11 वृन्दावन योजना में बेंसमेंट की खुदाई हुई थी। निर्माणाधीन परिसर में काम करने वाले मजदूर 16 झोपड़ी बनाकर उसी में रह रहे थे। देर रात खोदे गए बेंसमेंट का कुछ हिस्सा अचानक धंस गया और उसके किनारे बनी करीब छह झोपडियां मिट्टी के मलबे में समां गई।

    छह झोपडियों में करीब 14 बच्चे व महिला, पुरुष रह रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल, एसडीआरएफ व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर मलबे में दबे 14 लोगों को बाहर निकाला। पीजीआइ इंस्पेक्टर राजेश सिंह राणा ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

    यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: तहखाने को लेकर मंदिर-मस्जिद पक्ष आमने-सामने, पूजा-अर्चना की उठी मांग; अदालत में आज होगी सुनवाई

    यह भी पढ़ें: UP Politics: बसपा से नजदीकियां बढ़ाकर सपा पर दबाव बना रही कांग्रेस, मुस्लिम वोट बैंक पर बनाए हुए है नजर