Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ मेले की सबसे चर्चित हस्तियां हुईं गायब, दुखी मन से मेला छोड़ गए हर्षा व आईआईटियन अभय… क्या है बड़ी वजह?

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 10:44 PM (IST)

    महाकुंभ मेला क्षेत्र में आईआईटियन बाबा अभय व इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने दुखी मन से मेला क्षेत्र छोड़ दिया। हर्षा ने आरोप लगाया कि संत आनंद स्वरूप ने धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया जबकि आईआईटियन बाबा अभय सिंह के जाने का कारण पारिवारिक मोह बताया जा रहा है। हर्षा ने रोते हुए कहा कि वह धर्म से जुड़ने और सनातन को जानने के लिए आई थीं।

    Hero Image
    आईआईटियन बाबा अभय व इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने दुखी मन से मेला क्षेत्र छोड़ दिया।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दिव्य और महाकुंभ में चर्चित हुए आईआईटियन बाबा अभय व इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने दुखी मन से मेला क्षेत्र छोड़ दिया। महाकुंभ से जाने से पहले हर्षा ने रोते हुए कहा कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने और सनातन को जानने के लिए आई थी, उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वह पूरे कुंभ में रुक पाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप लगाया कि संत आनंद स्वरूप ने धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया। दूसरी ओर आईआईटियन बाबा अभय सिंह भी महाकुंभ मेला क्षेत्र छोड़कर चले गए हैं। उनके जाने का कारण साफ नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि परिवार वालों के आने के बाद वह यहां से चले गए।

    भगवा वस्त्र धारण किए दिखी थी हर्षा रिछारिया

    इंस्टाग्राम पर रील बनाने और एंकरिंग करने वाली हर्षा रिछारिया कुछ दिन पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि के शिविर में आई थीं। 

    उत्तराखंड निवासी हर्षा मेला क्षेत्र में भगवा वस्त्र धारण करते हुए भ्रमण करती रहीं। हर्षा साध्वी बनने की इच्छा से यहां आईं थीं और एक्स और इंस्टाग्राम के एकाउंट पर तमाम वीडियो साझा करते हुए सनातन संस्कृति के महत्व पर बातें भी की। 

    इस बीच, सोशल मीडिया पर उनके पक्ष-विपक्ष में तरह-तरह के कमेंट शुरू हो गए। फिर अचानक ही उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कह रही हैं कि संत आनंद स्वरूप ने धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया। मैंने कोई गलती नहीं कि फिर भी मुझे टारगेट किया जा रहा है। अब वह यहां नहीं रह पाएंगी। 

    उधर, संत आनंद स्वरूप का कहना है कि हर्षा ने धर्मद्रोह किया, झूठ परोसा। उन्हें किसी को भेजने से खुशी नहीं, लेकिन वह प्रायश्चित करते हुए संतों से माफी मांगें और आम भक्त की तरह रहें।

    पारिवारिक मोह के कारण आईआईटियन बाबा ने छोड़ा मेला

    आईआईटियन बाबा अभय सिंह भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने के बाद काफी चर्चित हुए थे। उनके जाने का कारण पारिवारिक मोह बताया जा रहा है। आइआइटी मुंबई से एयरो स्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक और कनाडा में एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में लाखों के पैकेज पर काम करने वाले हिसार के अभय सिंह जूना अखाड़े से जुड़े थे।

    यह भी पढ़ें: Chabi Baba की कमर पर छह सालों से बंधा है ताला, जटा-जूट बाबा की जटाओं से झुक जाती है गर्दन- ऐसे करते हैं देखभाल

    यह भी पढ़ें: Danda Baba: हरियाणा से 800 KM पैदल चलकर महाकुंभ पहुंचे डंडा बाबा, बोले-असहनीय दर्द होता था...

    comedy show banner
    comedy show banner