Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MGNREGA श्रमिकों की हाजिरी व्यवस्था बदलेगी, चेहरों की स्कैनिंग से उपस्थिति दर्ज होगी, पारदर्शिता से धांधली रुकेगी

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 25 Nov 2025 04:36 PM (IST)

    प्रयागराज में मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी व्यवस्था में बदलाव होने जा रहा है। धांधली रोकने के लिए श्रमिकों के चेहरे की स्कैनिंग से हाजिरी दर्ज होगी। जनपद में सक्रिय श्रमिकों की ई-केवाईसी कराई जा रही है, जो लगभग 64 फीसदी पूरी हो चुकी है। एक हजार रोजगार सेवक मोबाइल एप के माध्यम से ई-केवाईसी कर रहे हैं। शासन स्तर से पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image

    मनरेगा में धांधली रोकने के लिए श्रमिकों के चेहरे की स्कैनिंग से हाजिरी लगाने की व्यवस्था की जा रही है। 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ग्राम पंचायतों के स्तर पर मनरेगा में चल रही धांधली पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू हो गई है। जनपद में सक्रिय श्रमिकों की ई-केवाइसी कराई जा रही है। लगभग 64 फीसदी श्रमिकों की ईकेवाइसी हो गई है। इसके बाद चेहरों की स्कैनिंग से उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद के 23 ब्लाकों की 1540 ग्राम पंचायतों में 6,28,818 श्रमिक मनरेगा में पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से लगभग 2,76,000 श्रमिक ही सक्रिय हैं। अन्य श्रमिकों ने मनरेगा से दूरी बना रखी है। मनरेगा में मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर मनमानी हो रही है। ऐसे-ऐसे श्रमिकों की हाजिरी भरी जाती है, जो काम ही नहीं करते। तमाम श्रमिक ऐसे हैं जो कहीं बाहर रहते हैं, फिर भी उनकी हाजिरी लग रही है।

    अब मनरेगा के श्रमिकों की ई-केवाइसी कराई जा रही है। करीब एक हजार रोजगार सेवक घर-घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से ई-केवाइसी कर रहे हैं। श्रमिकों का आधार कार्ड लिया जा रहा है। एप से उनकी तस्वीर ली जा रहीं हैं। लगभग 64 फीसदी ई-केवाइसी हो गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर से मनरेगा में हाजिरी में परिवर्तन की तैयारी है। अभी तक काम करते मजदूरों की सामूहिक तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं। आने वाले समय में एक-एक श्रमिक के चेहरे की तस्वीर के आधार पर हाजिरी लगेगी।

    मनरेगा उपायुक्त गुलाब चंद्र का कहना है कि शासन स्तर की ओर से लगातार मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक-एक श्रमिक के चेहरे की स्कैनिंग से हाजिरी की तैयारी है, लेकिन अभी इसे लेकर कोई आदेश नहीं आया है। ई-केवाइसी कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज शहर के पुराने मुहल्लों में 80 किमी बिछाई जाएगी सीवर लाइन, छूटे क्षेत्रों में इसके लिए दिसंबर से शुरू होगा सर्वे

    यह भी पढ़ें- Basic School Half Yearly Exam : एक से 8वीं तक के विद्यार्थी परीक्षा में नहीं लाएंगे बस्ता, प्रयागराज बीएसए का निर्देश