Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025 में लगी भीषण देखकर कांप गए श्रद्धालु, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- पटाखे की तरह फूट रहे थे सिलेंडर

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 10:45 PM (IST)

    Maha Kumbh Mela 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां महाकुंभ में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें आसमान छू रही थीं और धुआं दूर-दूर तक फैल गया। हजारों श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: सिलेंडर फटने लगी आग। जागरण

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में लगी भीषण आग बुझने के बाद भी तमाम प्रत्यक्षदर्शियों के दिमाग में वह दृश्य चित्रित होता रहा। अलग-अलग टेंट में रहने वाले लोग आग और धुआं उठते ही सामान लेकर भाग निकले। कुछ ने अपने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाले और सामान हटाने में जुट गए। तब तक पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां सायरन बजाते हुए तेजी गति से आने लगीं। कुछ ही देर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर निवासी देवेंद्र तिवारी ने बताया कि वह आग से करीब 200 मीटर दूर थे। अचानक उड़ती हुई चिंगारी दिखाई दी और फिर कुछ ही क्षण बाद आग की लपटें आसामान की ओर उठने लगीं। वह मदद के लिए आगे बढ़े लेकिन एक पुलिसकर्मी ने रोक दिया।

    उनकी दृष्टि दूसरी तरफ पड़ी तो लोग अपने-अपने टेंट से गैस सिलिंडर और रजाई, गद्दा समेत अन्य सामान बाहर निकालने लगे। कुछ देर बाद पटाखे की तरह सिलिंडर फूटने लगे तो भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई, मगर पुलिस की सक्रियता ने उसे संभाल लिया। दारागंज निवासी हरिराम त्रिपाठी और शांतनु ने कहा कि आग जैसे ही लगी वह मदद के लिए आगे बढ़े लेकिन जाने को नहीं मिला।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में भीषण आग: 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक... PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग। हृदेश चंदेल


    अग्निशमन, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम थोड़ी ही देर में आकर आग बुझाने में जुट गई। कानपुर की विमला देवी ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आया कि अचानक शिविर में आग कैसे लगी, लेकिन लगातार पटाखे जैसी आवाज सुनाई देती रही। यह क्रम काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान सभी लोग हैरान-परेशान थे।

    उधर, सेक्टर 19 के सभी रास्तों और चौराहों पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करते हुए वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन लोग अग्नि दुर्घटना वाले क्षेत्र की तरफ नहीं बढ़ सके।

    Maha Kumbh 2025 के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग। हृदेश चंदेल


    सांस लेना रहा मुश्किल, खांसते रहे लोग

    आग लगने के बाद जैसे-जैसे धुआं फैलता गया, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं को सांस लेने में कठिनाई होने लगी। कुछ देर बाद तमाम श्रद्धालु खांसने भी लगे। उन्हें शारीरिक परेशानी हुई तो वह दूर चले गए और विकराल आग और बुझाने में जुटे जवानों को निहारते रहे। इस बीच लोग अपने-अपने सामान के जलने और हुए नुकसान की भी चिंता में डूबे रहे। मगर उनके चेहरे पर अप्रिय घटना न होने का भाव भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा था।

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग। -गिरीश श्रीवास्तव


    साधु के एक लाख, वकील के साढ़े चार लाख नकद जले

    शिविर में आग लगने से एक साधु द्वारा बक्से में रखे गए लाख रुपये नकद जल गए। जबकि एक अधिवक्ता के भी साढ़े चार लाख रुपये नकद जलने की बात कही जा रही है। इसी तरह कई अन्य लोगों का भी बड़ा नुकसान हुआ है। प्रभावित लोगों का कहना है कि था कि आग लगने के बाद उनके बैग भी गायब हो गए। बैग में कीमती सामान था। महिलाएं, बच्चे भी आग की घटना से काफी परेशान रहे।

    mahakumbh fire: के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग । हृदेश चंदेल


    गीता प्रेस के 180 काटेज जले

    गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने मीडिया को बताया कि लगभग 180 काटेज बनाए गए थे। काटेज बनाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी। जिन्हें काटेज उपलब्ध कराया गया था, उनसे कहा गया था कि अग्नि का कोई काम नहीं करेगा। उनकी सीमा क्षेत्र से बाहर से चिंगारी आई थी,जिसके बाद आग लगी और फैल गई। इससे सबकुछ खत्म हो गया।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में गीता प्रेस कॉटेज समेत 250 से ज्यादा टेंट खाक, कैसे लगी इतनी भयंकर आग? सामने आई ये बड़ी वजह

    एडीजी जोन भानु भास्कर ने कहा कि गैस रिसाव होने के बाद आग लगने से सिलिंडर फटा था। जल्द ही आग को नियंत्रित कर लिया गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है। लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। श्रद्धालु अपने शिविर के रसोई घर में कपड़ा न रखें और गैस लीक होने पर तत्काल कंपनी को सूचित करें।

    महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग के कारण सिलेंडर निकालता पुलिसकर्मी।-हृदेश चंदेल


    आग की लपटों के बीच गई ट्रेन

    आग की लपटें इतनी विकराल थी कि उसकी पहुंच दारागंज-झूंसी के बीच बने नए पुल तक पहुंच रही थी। इसी बीच वहां महाकुंभ स्पेशल मालदा टाउन-रामबाग पहुंच गई। लोको पायलट ने वायरलेस पर कंट्रोल रूम को सूचना भेजी। हालांकि ट्रेन को पुल पर रोकना खतरनाक था, ऐसे में ट्रेन को पुल से आगे ले जाया गया। लपटों के बीच तत्काल पूरे रूट पर अलर्ट जारी हुआ।

    प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग पर आने-जाने वाली हर ट्रेन को जगह जगह रोकने का निर्देश हुआ। मौके पर स्थिति के आकलन के लिए झूंसी और रामबाग से टीमें पहुंची। सबकुछ नियंत्रित होने के बाद पुन: ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया।वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि धुआं देखते ही अलर्ट जारी हो गया था। नियमानुसार ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग। हृदेश चंदेल


    एक्स पर ट्रेंड हुआ फायर ब्रिगेड

    महाकुंभ क्षेत्र में आग की घटना पर फायर ब्रिगेड ने नियंत्रण किया तो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फायर बिग्रेड ट्रेंड होने लगा। एक्स इंडिया पर देर शाम तक 10 हजार हैस टैग फायर ब्रिगेड के साथ एक शीर्ष 10 में ट्रेंड करता रहा। सातवें नंबर के ट्रेंडिंग में अधिकांश लोगों ने सराहना की, जबकि घटना के वीडियो, फोटो खूब प्रसारित हुए।

    वहीं, शीर्ष चार पर हैश टैग मेला क्षेत्र रहा। इसे 15 हजार लोगों ने पोस्ट किया। इसमें आग समेत महाकुंभ मेला क्षेत्र के अन्य दृश्य शामिल थे। जबकि 11 वें नंबर पर हैश टैग शास्त्री ब्रिज, 13 वें नंबर पर हैश टैग गीता प्रेस, 15 वें नंबर पर मेला प्रशासन, 18 वें स्थान पर हैश टैग घटना स्थल शामिल रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner