Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में भीषण आग: 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक... PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 07:38 PM (IST)

    Mahakumbh Fire News महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे लगी। आग की वजह से 20-25 टेंट खाक ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाकुंभ मेले क्षेत्र में लगी भीषण आग। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग (Maha Kumbh Fire) लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय टेंट में आग लगी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली।

    सीएम योगी खुद घटनास्थल पहुंचे

    महाकुंभनगर में गीता प्रेस के शिविर में आग लग जाने के दौरान निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (सौजन्य -सूचना विभाग)

    घटनास्थल की कुछ तस्वीरें देखिये-

    महाकुंभनगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग। (फोटो क्रेडिट- हृदेश चंदेल)

    20 से 25 टेंट जल गए हैं

    जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ा में प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान भीषण आग लग गई। टेंट में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। 20 से 25 टेंट खाक हो गए।

    काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया

    जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में टीम को सफलता मिली। भीड़ अधिक होने के कारण दमकल को पहुंचने में समय लगा। पूरे महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी कर दिया गया। 

    देवेंत्र त्रिपाठी ने सिलेंडर बाहर निकालकर फेंका

    हरिराम त्रिपाठी व देवेंद्र त्रिपाठी शांतनु निवासी दारागंज के मेले में घूम रहे थे। इस दौरान एक शिविर से धुआं उठते देखा। इसके बाद यह लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सिलेंडर निकालकर बाहर फेंकने लगे। इस दौरान तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुए।

    इसे भी पढ़ें- फायर रोबोट- ATV और फोम टेंडर... आधुनिक उपकरणों से लैस हुआ यूपी का Fire Department; पढ़ें खासियतें

    महाकुंभनगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग के कारण सिलेंडर निकालता पुलिसकर्मी। (हृदेश चंदेल)

    मंत्री बोले- आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया

    यूपी के मंत्री एके शर्मा ने बताया, "आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और इसके लिए मैं मां गंगा, त्रिवेणी और लेटे हनुमान जी को धन्यवाद देता हूं। हमारी पुलिस टीम और एनडीआरएफ मौके पर है।"