Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh Fire: महाकुंभ में गीता प्रेस कॉटेज समेत 250 से ज्यादा टेंट खाक, कैसे लगी इतनी भयंकर आग? सामने आई ये बड़ी वजह

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 10:25 PM (IST)

    महाकुंभ मेले में सिलेंडर फटने से भड़की लपटों ने 250 से अधिक टेंटों को चपेट में लिया। हादसे में दो लोगों के झुलसने की खबर है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली। आग से करोड़ों रुपये कीमत के सामान के नुकसान का अनुमान है। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस अग्निशमन सहित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।

    Hero Image
    महाकुंभ में सिलेंडर फटने से भीषण आग लगी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। महाकुंभ (Maha Kumbh Fire) मेले में रविवार शाम एक शिविर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से भड़की आग की लपटों ने तेज हवा के कारण दूसरे शिविर को भी चपेट में ले लिया। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 250 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारी की समीक्षा के लिए मेला क्षेत्र में ही थे। वह भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आग बुझाने की कोशिश में दो व्यक्तियों के झुलसने की बात कही जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली। आग से करोड़ों रुपये कीमत के सामान के नुकसान का अनुमान है। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस, अग्निशमन सहित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में मोरी मार्ग पर गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय संघ करपात्र धाम वाराणसी का संयुक्त शिविर है।

    सिलेंडर फटते ही मची अफरा-तफरी

    यहां तमाम श्रद्धालु सरपत की कुटिया बनाकर और टेंट लगाकर रह रहे थे। यह क्षेत्र शास्त्री पुल के नीचे है। शाम करीब चार बजे पवन त्रिपाठी नामक व्यक्ति के टेंट में गैस का रिसाव होने पर आग लग गई। सिलेंडर फटते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में पुलिस, अग्शिमन, एसडीआरएफ, एनडीआरफ की टीम आग बुझाने में जुट गई।

    एडीजी भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, महाकुंभ डीआइजी वैभव कृष्ण, एसएसपी राजेश द्विवेदी भी बचाव दल के साथ पहुंचे। अग्निशमन की कई टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं। करीब आधे से पौन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ढाई सौ से ज्यादा टेंट जल चुके थे। चार से अधिक गैस सिलेंडर भी फटे हैं।

    गैस का रिसाव होने के चलते लगी आग

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैस का रिसाव होने के कारण आग लगी थी। कोई जनहानि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ¨सह और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा के साथ दुर्घटनास्थल देखा। मुख्यमंत्री योगी ने आग से प्रभावित श्रद्धालुओं को हर स्तर पर मदद का निर्देश दिया है।

    महाकुंभ डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि सिलेंडर फटने से आग लगी थी, जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अग्निशमन की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में भीषण आग: 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक... PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात