Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh Stampede: ...तो क्‍या भगदड़ के लिए रची थी साजिश? कुछ युवकों पर संगीन आरोप, इनपुट जुटा रही STF व ATS

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 01:33 PM (IST)

    Mahakumbh Stampede महाकुंभ नगर में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। एसटीएफ और एटीएस इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से भगदड़ से जुड़े तथ्यों और दावों की सच्चाई का पता लगा रही है। वॉच लिस्टेड की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है। कई संदिग्ध मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है।

    Hero Image
    Mahakumbh Stampede: कई संदिग्ध मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर । Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। घटना से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिसके आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इनपुट जुटा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया से लेकर के दूसरे माध्यमों पर भगदड़ से जुड़े तथ्यों और दावों की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। वॉच लिस्टेड की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है। कई संदिग्ध मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mahakumbh में दो और जगहों पर मची थी भगदड़, बाल‍िका समेत सात महि‍लाओं की दबकर हो गई थी मौत

    कुछ युवकों पर धक्का देने और गिराने का आरोप

    एसटीएफ चीफ अमिताभ यश महाकुंभ मेला क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। वह अपनी टीम के साथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि भगदड़ की घटना के बाद कई ऐसे वीडियो भी प्रसारित हुए थे, जिसमें कुछ युवकों पर धक्का देने और गिराने का भी आरोप लगा था। वह व्यक्ति कौन हैं, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

    संगम तट के पास भगदड़ में 30 मौत व कई घायल

    बता दें कि महाकुंभ मेले में एक नहीं बल्कि तीन स्थानों पर भगदड़ हुई थी। संगम तट के अलावा सेक्टर 10 में ओल्ड जीटी रोड पर और सेक्टर 21 में उल्टा किला झूंसी के पास भी भगदड़ हुई थी। 

    देर रात मौनी अमावस्‍या के अमृत स्नान से पहले संगम तट के पास भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में 30 से ज्‍यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। हादसे के कुछ घंटे बाद सेक्टर 21 में उल्टा किला झूंसी के पास भी भगदड़ मची थी।

    एक बालिका समेत सात महिलाओं की मौत

    सेक्टर 21 के बाद सेक्टर 18 में ओल्ड जीटी के पास एक महामंडलेश्वर की कार के लिए रास्ता बनाने के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें एक बालिका समेत सात महिलाओं की मौत हुई थी।

    यह भी पढ़ें- 'इतनी भीड़ थी कि ठंड में भी आ रहा था भंयकर पसीना, भगदड़ हुई और चारों तरफ मची चीत्कार'; महाकुंभ भगदड़ की असली कहानी

    महामंडलेश्वर की कार से दो लाख नगद, सोने की माला चोरी

    महाकुंभ नगर : मेले में सक्रिय चोरों ने पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि विश्वासभाजन की फार्च्यूनर कार से बैग उड़ा दिया। बैग में दो लाख रुपये नगद, सोने की अंगूठी, सोने की रुद्राक्ष की माला, आइफोन, राडो की घड़ी, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान था।

    चोरों ने दुबई में रहने वाले एनआरआइ विजय कुमार सहित कई श्रद्धालुओं का मोबाइल, पर्स, पासपोर्ट व बैग गायब कर दिया गया। स्वामी रविशंकर गिरि का कहना है कि 29 जनवरी को संगम स्नान के बाद वह अपने सेवकदारों के साथ हनुमान मंदिर पर पहुंचे। वहां महंत से मिलने के बाद कार में बैठकर सेक्टर 14 स्थित आश्रम में पहुंचे तो देखा कि कार से बैग गायब था।

    बैग में रखा पैसा और दूसरे कीमती सामान चोरी से वह परेशान हो गए। उन्होंने आशंका जताई कि हनुमान मंदिर के बाहर से बैग गायब हुआ है। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। उधर, दुबई से आए विजय कुमार जब संगम में स्नान करने गए थे, तभी किसी ने उनका मोबाइल, पासपोर्ट समेत अन्य सामान चोरी हो गया।

    दिल्ली निवासी राखी पोद्दार और पश्चिम बंगाल के कौशिक साहा के गले से झपटमाराें ने चेन उड़ा दी। हांगकांग से आए पंजाबी मुकेश रामचानी, अमेरिका से आई शिल्पा पांड्या, चतुर्थ वाहिनी पीएसी की तन्नु सिंह, कैंट निवासी कुंवर प्रवीन का मोबाइल व पर्स उड़ा दिया।