Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MahaKumbh 2025: महाकुंभ 2025 मुफ्त रेल यात्रा का दावा झूठा, बिना टिकट यात्रा पर होगी कार्रवाई

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:25 AM (IST)

    महाकुंभ के लिए मुफ्त रेल यात्रा के दावे निराधार हैं। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। बिना टिकट यात्रा करना रेलवे नियमों के विरुद्ध है और इसके लिए दंड का प्रावधान है। महाकुंभ के दौरान यात्रा सुचारू रहे इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि महाकुंभ 2025 को लेकर रेल का सफर निशुल्क होगा।

    Hero Image
    बिना टिकट यात्रा करना रेलवे के नियमों के खिलाफ है

     नई दिल्ली, प्रेट्र। रेल मंत्रालय ने महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त रेल यात्रा के दावों को निराधार और गुमराह करने वाला बताया है। मंत्रालय का कहना है कि ऐसा कोई प्रविधान है ही नहीं। मंत्रालय की तरफ से साफ किया गया कि बिना टिकट यात्रा करना रेलवे के नियमों के खिलाफ है और इसके लिए सजा का प्रविधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का कहना है कि महाकुंभ मेले या किसी अन्य मौके पर मुफ्त यात्रा का कोई नियम नहीं है। रेलवे ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि मेले के दौरान यात्रा सुचारू रूप से हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें विशेष इंतजाम वाले क्षेत्र बनाना, अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाना और अन्य जरूरी सुविधाएं सभी कुछ शामिल है।

    इस बार प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर सरकार की तरफ से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान इस बार 40 से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है।

    उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि महाकुंभ 2025 को लेकर विशेष योजना के तहत रेल का सफर निशुल्क होगा।

    इसे भी पढ़ें-बिरयानी लाने पर स्कूल से निकाले गए छात्र को हाई कोर्ट से राहत, दिए प्रवेश के निर्देश

    पुणे व मुंबई के लिए जनवरी से चलेगी कुंभ विशेष ट्रेन

    महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने पुणे और मुंबई के लिए दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। दोनों ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी हो गई है। इसमें पहली ट्रेन मऊ से 01456 का संचालन पुणे के लिए नौ, 17, 25 जनवरी, सात, नौ, व 22 फरवरी की रात 11.50 बजे होगा। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

    वापसी में 01455 पुणे से आठ, 16, 24 जनवरी, छह, आठ व 21 फरवरी की सुबह 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.30 बजे छिवकी व रात दस बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर, मानिकपुर, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव में भी होगा। वहीं मऊ से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए 01034 कुंभ विशेष ट्रेन 10, 18, 23, 26 जनवरी, छह, 23 एवं 27 फरवरी की रात 11.50 बजे चलेगी, दूसरे दिन सुबह 9.20 बजे छिवकी व अगले दिन रात में 2.30 बजे मुंबई पहुंचेगी।

    वापसी में मुंबई से 01033 रूप में यह यह, 17, 22, 25 जनवरी, पांच, 22 एवं 26 फरवरी की सुबह 11.30 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 11.30 बजे छिवकी व रात दस बजे मऊ पहुंचेगी।

    महाकुंभ में सूबेदारगंज से दिल्ली के चलेगी ट्रेन, समय सारिणी जारी

    महाकुंभ के दौरान सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे ने दो ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेनें सूबेदारगंज से नई दिल्ली के लिए चलेंगी। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सूबेेदारगंज से 02417 के रूप में विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को तीन जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी।

    इसे भी पढ़ें-सपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आए कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की, जिलाध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

    यह सूबेदारगंज से रात 9.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से 02418 के रूप में प्रत्येक शनिवार व रविवार को चार जनवरी तक चलेगी। यह सुबह 9.30 बजे दिल्ली से चलेगी और शाम 7.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

    वहीं दूसरी कुंभ विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से 04145 के रूप में दो जनवरी से 27 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रात 9.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से 04146 के रूप में तीन जनवरी से 28 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.30 बजे चलेगी और शाम 7.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ट्रेनों का ठहराव फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ में भी होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner