Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर बरसी गंगा की कृपा, संगम के विस्तार का दिया अवसर; दूर से ही दिखेगा विहंगम नजारा
Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 में संगम के स्नान घाटों का विस्तार होगा। गंगा मैया ने लगभग 300 मीटर स्नान घाट के विस्तार का अवसर दिया है। इससे संगम का स्नान घाट लगभग पांच हजार रनिंग फीट हो जाएगा। महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है इसलिए प्रदेश की योगी सरकार सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है।

ज्ञानेंद्र सिंह, महाकुंभ नगर। महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की आभा पर मां गंगा की कृपा बरसने लगी है। संगम पर गंगा मैइया ने लगभग 300 मीटर स्नान घाट के विस्तार का अवसर दे दिया। ठीक संगम नोज के सामने यह जगह मिल गई है। इससे संगम का स्नान घाट लगभग पांच हजार रनिंग फीट हो जाएगा, जो पहले लगभग साढ़े तीन हजार रनिंग फीट तक ही हो पा रहा था। अब जगह मिलने पर जल्द ही अतिरिक्त स्नान घाट का निर्माण कराया जाएगा।
महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने के अनुमान के तहत ही सभी प्रबंध भी प्रदेश की योगी सरकार करा रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण स्नान घाटों का निर्माण और वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्था कराना भी है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगभग 12 किमी लंबाई में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं।
कई स्नान घाटों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। दारागंज में नागवासुकि स्नान घाट, संगम नोज के सामने झूंसी में एरावत घाट और नैनी के अरैल में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं। ये सभी बड़े घाट हैं। शास्त्री ब्रिज से लेकर काली घाट, रामघाट होते हुए संगम तक सबसे बड़ा स्नान घाट होगा। इसकी लंबाई लगभग 6000 रनिंग फीट होगी।
Mahakumbh 2025: संगम पर नौका से भ्रमण करते श्रद्धालु।-जागरण
इसे भी पढ़ें-अखाड़ों का संसार: 'अटल' सिद्धांतों का अटल अखाड़ा, जहां नहीं है कोई महामंडलेश्वर
इसी तरह झूंसी साइड में गंगा किनारे छोटे-छोटे डेढ़ दर्जन स्नान घाट बनाए जा रहे हैं जहां, कल्पवासी आसानी से डुबकी लगा सकेंगे। संगम पर जगह मिलने से अब यहां दो स्नान घाट आसानी से विकसित किए जा सकेंगे। पहला तो राजसी स्नान (शाही) के लिए घाट तैयार हो जाएगा, जहां अखाड़ों का स्नान घाट होगा और दूसरा आम श्रद्धालुओं के लिए घाट तैयार होगा।
संगम नोज से संगम माउथ और यमुना पट्टी तक आम श्रद्धालुओं के लिए लगभग 1500 रनिंग फीट का घाट बनेगा। अखाड़ों के लिए 1100 रनिंग फीट का स्नान घाट बनाया जाएगा।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारी को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जागरण
संगम पर गंगा में अचानक रेत निकलना काफी सुखद साबित होने वाला है। अब इससे संगम के स्नान घाट का विस्तार कराया जा सकेगा। वैसे एरावत, नागवासुकि व अरैल घाट भी बेहतरीन बनाए जा रहे हैं। -विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी, महाकुंभ नगर
खास-खास
- 300 मीटर से ज्यादा लंबा संगम नोज के सामने निकला टीला, बनाया जाएगा घाट
- 05 हजार रनिंग फीट के करीब स्नान घाट हो जाएगा संगम के सरकुलेटिंग एरिया में
- 12 किमी की लंबाई में पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं बेहतरीन स्नान घाट
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारी को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जागरण
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में प्लाटिंग कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां, नगर निगम का चला बुलडोजर तो मचा हड़कंप
ये होंगे प्रमुख स्नान घाट
- संगम स्नान घाट
- 05 हजार रनिंग फीट
एरावत घाट झूंसी
- 04 हजार रनिंग फीट
Mahakumbh 2025: संगम की मनोहरी शाम।-जागरण
नागवासुकि स्नान घाट दारागंज
- 04 हजार रनिंग फीट
- अरैल स्नान घाट नैनी
- 03 हजार रनिंग फीट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।