Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MahaKumbh 2025: महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से Online ठगी, साइबर थाने में FIR दर्ज

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 09:26 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेले में ठहरने के लिए ऑनलाइन कॉटेज बुकिंग कराते समय सावधान रहें। साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की है। इन वेबसाइटों से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइटों का उपयोग करें। साइबर थाने में फर्जी वेबसाइट संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    फर्जी वेबसाइट बनाकर चल रही ठगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अगर आप भी दिव्य और भव्य महाकुंभ में ठहरने के लिए आनलाइन काटेज तलाश रहे हैं तो सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि आप साइबर अपराधियों द्वारा बनाई गई फर्जी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करते हुए आनलाइन भुगतान कर दें। इससे जहां आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, वहीं महाकुंभ में पुण्यलाभ से वंचित भी रह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराधियों ने इंटरनेट पर दो फर्जी वेबसाइट बनाकर कुछ तीर्थ यात्रियों से ठगी की है। मामले में साइबर इंस्पेक्टर आलमगीर की तहरीर पर साइबर थाने में फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर मुकदमा लिखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ-25 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और पर्यटकों के आने का अनुमान है। मेला प्रशासन की ओर से काटेज (टेंट) बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट बनाई गई है। मगर साइबर अपराधियों ने महाकुंभ से संबंधित फर्जी वेबसाइट बनाकर आनलाइन ठगी शुरू कर दी।

    इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फर्जी वेबसाइट का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि लोग झांसे में फंस जाएं। साइबर थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर में बताया गया है कि साइबर अपराधियों ने https://www. kumbhcottagebooking.com और reservation @ kumbhcottagebooking.com बनाई। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर- 919883453540 व फोन नंबर-(1800) 270-5580 जारी किया गया। फर्जी वेबसाइट पर महाकुंभ में ठहरने के लिए कुंभ काटेज और टेंट बुकिंग के नाम पर तमाम प्रलोभन भी दिया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें-पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनाम

    24 घंटे के टेंट बुकिंग के लिए दो से 10 हजार रुपये लिए जाते थे। बताया गया है कि कुछ दिन पहले एक फर्जी वेबसाइट का लिंक मेला प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी को प्राप्त हुआ। इसके बाद जब उस वेबसाइट को ओपन करके कर्मचारियों ने देखा तो पता चला कि तीर्थ यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है।

    झांसे में फंसाकर कई लोगों से आनलाइन ठगी भी की गई। तब फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर एफआइआर दर्ज कराई गई। अब पुलिस फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी का शिकार हुए सभी लोगों और साइबर अपराधियों के बारे में पता लगा रही है।

    ये भी हैं फर्जी वेबसाइट

    • https://epickumbhyatra.com
    • https://kumbhcamp.org
    • https://mandwicampkumbh.com
    • https://allahabadkumbhyatra.com
    • https://thekumbhyatra.com
    • https://divinekumbhcamp.com
    • https://mahakumbhyatra.com
    • https://kumbhmelaservices.com
    • https://www. kumbhcottagebooking.com
    • https:// reservation @ kumbhcottagebooking.com

    इसे भी पढ़ें- यूपी में ठंड-प्रदूषण का डबल अटैक, तीन डिग्री लुढ़का पारा; 140 पहुंचा एक्यूआइ

    ये हैं अधिकृत सही वेबसाइट

    • https://www.aagmanindia.com
    • https://www.kumbhvillage.com
    • https://eracamps.com
    • https://www.kumbhcampindia.com
    • https://www.rishikulkumbhcottages.com
    • https://kumbhcanvas.com

    महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने वालों के विरुद्ध साइबर थाने केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि महाकुंभ मेला की अधिकृत वेबसाइट के जरिए ही सुविधा का लाभ उठाएं।

    -अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी

    comedy show banner
    comedy show banner