Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनाम

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम के एक दोस्त के साथ चार बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई एक महिला की तलाश जारी है। पति ने गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही ढूंढने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। महिला के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को दो हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:28 AM (IST)
    Hero Image
    चार बच्‍चों को लेकर हो गई गायब। जागरण

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। चार बच्चों की मां अपने इंस्टाग्राम के दोस्त संग घर छोड़कर चली गई है।खोजबीन में जुटे पति ने गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही ढूंढने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। रामगढ़ताल थाना पुलिस को पति ने बताया कि हॉस्पिटल से ड्यूटी करके आने के बाद उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीराम शहरी आवास योजना में रहने वाले 50 वर्षीय बाबुद्दीन अंसारी ने 10 नवंबर को रामगढ़ताल थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी 35 वर्षीय पत्नी फुलजहां अपने साथ चार बच्चों को लेकर घर से चली गई। तारामंडल क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में काम करती थी। घर आने पर वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी, इस दौरान किसी से दोस्ती हो गई, जिसके साथ वह चार बच्चे मुस्कान, रिजवान, नाजिया और डेढ़ वर्ष के आरिफ को भी ले गई है।

    बाबुद्दीन कुशीनगर हाटा सुकारौली के पडरी सेखपुरवा का मूल निवासी है। काशीराम कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रहने के साथ ही आटो चलाकर जीविका चलाता है। पत्नी व बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए उन्हें ढूंढने वाले को उसने दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला व उसके बच्चों की तलाश चल रही है।जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-मंत्री नन्दी की कंपनी से ठगी की रकम से खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी, 100 से अधिक खाते में हुई ट्रांसफर

    पहली पत्नी से हैं पांच बच्चे

    बाबुद्दीन ने बताया कि 30 साल पहले उसकी पहली शादी हुई थी। जिससे पांच बच्चे हैं। 12 साल पहले पत्नी को उसने छोड़ दिया। पांचों बच्चे उसी के साथ रहते हैं। इसके बाद भदोही जिले की रहने वाली फूलजहां से शादी की जिससे चार बच्चे हुए। उसके बच्चे प्राथमिक स्कूल में पढ़ते थे।

    बीमार महिला को परेशान करने के लिए फोड़े पटाखे,विरोध पर पीटा

    बीमार महिला को परेशान करने के लिए पट्टीदार पटाखे फोड़ रहे थे।विरोध करने पर उन्होंने महिला को पीट दिया। बचाने पहुंची बहू और बच्चों पर भी हमला कर दिया।उपचार कराने के बाद महिला के पति ने चिलुआताल थाने में आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

    जमुआड़ गांव में रहने वाले बलराम मौर्या ने चिलुआताल थाना पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि पत्नी निर्मला मौर्या को घबराहट और तेज आवाज से दिक्कत है। उन्हें सांस संबंधी परेशानी भी है। यह जानने के बाद भाई कृष्ण नंद मौर्या के घरवाले एक नवंबर की रात में 11 बजे पटाखा फोड़ने लगे।

    इसे भी पढ़ें-शादी के सीजन में गुलजार हुआ गोरखपुर का फूल बाजार, प्रतिदिन हो रहा 20 लाख का कारोबार

    काफी देर तक तेज आवाज होने की वजह से निर्मला को घबराहट, बेचैनी होने लगी। उन्होंने परेशान होकर बाहर जाकर ऐसा न करने के लिए कहा तो आरोपितों ने उन्हें पीट दिया।

    बीच बचाव में बहू, बेटे के आने पर उनके साथ भी मारपीट की गई।तहरीर के आधार पर कृष्णा नंद मौर्या, शशांक मौर्या, प्रशांत मौर्या, माया मौर्या, राजकुमार व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।