Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather News: यूपी में ठंड-प्रदूषण का डबल अटैक, तीन डिग्री लुढ़का पारा; 140 पहुंचा एक्यूआइ

    UP Weather Update News उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है। मंगलवार को तापमान में 3.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और एक्यूआइ 140 तक पहुंच गया। धुंध और धूल के कारण स्माग की स्थिति बन रही है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    By mritunjay mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्‍तर प्रदेश के हर शहर में ठंड ने दस्तक दे दी है। रात का तापमान गिरावट के बीच मंगलवार को दिन का पारा भी करीब तीन डिग्री लुढ़क गया। अब तक दिन में हल्की गर्मी महसूस करने वाले लोगों को गिरे तापमान से सर्दी के आने का अहसास हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ सर्दी की आहट हुई तो दूसरी तरफ प्रदूषण भी आंख दिखाने लगा है। धुंध-धूल ने मिलकर शहर को स्माग की चपेट में लेना शुरू कर दिया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआइ का स्तर 140 पहुंचने से साफ है कि प्रदूषण अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

    बढ़ती ठंड के साथ हवा में धुंध की मात्रा बढ़ने लगी है, जो प्रदूषण के स्तर को भी प्रभावित कर रही है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) मंगलवार सुबह 128 रिकार्ड किया गया, लेकिन शाम को यह 140 तक पहुंच गया।

    इसे भी पढ़ें-शादी के सीजन में गुलजार हुआ गोरखपुर का फूल बाजार, प्रतिदिन हो रहा 20 लाख का कारोबार

    हालांकि यह आंकड़े एमएनएनआइटी, नगर निगम और झूंसी स्थित वायु प्रदूषण निगरानी केंद्र से लिए गए हैं।शहर के जिन इलाकों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां के वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है।मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जाएगा।

    दूसरी ओर मंगलवार को लुढ़के तापमान ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया। शाम ढ़लते ही लोगों को महसूस होने लगा कि तापमान में गिरावट आई है।लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री की गिरावट के साथ 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

    ऐसे में सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है।स्माग की स्थिति खासतौर पर सुबह के समय ज्यादा महसूस की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें-पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनाम

    चिकित्सकों का कहना है कि इसकी वजह से दृश्यता में कमी और सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा।