Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025 की सबसे चर्चित युवती के साथ हाथापाई, फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ विवाद; VIDEO वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 04:46 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ नगर में माला बेचने वाली मोनालिसा के साथ जबरन फोटो खिंचवाने को लेकर हाथापाई हो गई और उसके भाई को पीटा गया। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इंदौर की रहने वाली मोनालिसा महाकुंभ क्षेत्र में माला बेचने आई और अपनी सुंदरता को लेकर चर्चा में आ गई।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: मोनालिसा के साथ जबरन फोटो खिंचवाने को लेकर मारपीट। जागरण

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ नगर में माला बेचने के दौरान चर्चा में आई मोनालिसा के साथ जबरन फोटो खिंचवाने को लेकर हाथापाई हो गई और उसके भाई को जमकर पीटा गया। यह घटना सोशल मीडिया पर छायी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर की रहने वाली मोनालिसा महाकुंभ क्षेत्र में माला बेचने आई और अपनी सुंदरता को लेकर चर्चा मे आ गई। घुमंतू समुदाय की इस किशोरी का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। हालांकि इस तरह के किसी वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता।

    इसमें वह अपने साथ घटित घटना की चर्चा कर रही है, बता रही है कि एक दिन पहले दो लोग आए और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहने लगे। मना करने पर कहने लगे कि उसके पिता ने भेजा है। इस पर उसने अपने पिता से तत्काल मोबाइल से बात की।

    पिता ने साफ मना कर दिया कि उन्होंने किसी को नहीं भेजा है। इस पर मोनालिसा ने फोटो खिंचवाने से मना कर दिया। फिर क्या था, वे आक्रामक हो गए और उसके साथ हाथापाई करने लगे। उसका भाई बीच में आया और उनका मोबाइल लेने के लिए बढ़ा तो उसकी जमकर पिटाई कर दी।

    हालांकि अभी तक मोनालिसा की तरफ से पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- मौनी अमावस्या व वसंत पर 58 ट्रेनें निरस्त, महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए खाली किया जा रहा ट्रैक; देखें लिस्ट

    महाकुंभ नगर बना मंदिरों का नया महानगर

    महाकुंभ में आए श्रद्धालु देश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन एक साथ कर रहे हैं। यहां तिरुपति बालाजी का मंदिर बनकर भक्तों के लिए तैयार है तो राम मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें भी देखी जा सकती हैं। इनके साथ अक्षरधाम, चार धाम, खाटू श्याम, मां कामाख्या देवी, इस्कान मंदिर श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं।

    Maha Kumbh 2025: मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के पंडाल में लोकपर्व के दौरान नाटक हनुमान का मंचन करते कलाकार। सौजन्य, विभाग


    महाकुंभ नगर में धर्म-अध्यात्म की गंगा बह रही हैं। हर दिन लाखों श्रद्धालु यहां जुट रहे हैं और भक्ति के साथ स्वादिष्ट भोजन प्रसाद तथा व्यंजनों का आनंद भी ले रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए अन्न के भंडार खोल दिए गए हैं। यहां रबड़ी से लेकर चाय, हलवा, पूड़ी सब्जी समेत लगभग सभी प्रमुख व्यंजन उपलब्ध हैं।

    इसे भी पढ़ें- 'पर‍िक्रमा करने से तुरंत पूरी होती हैं सभी कामनाएं', महंत ने पंचकोशी परिक्रमा का बताया महत्‍व

    महामंडलेश्वर स्वामी केशवदास महाराज ने गुवाहाटी से यहां महाकुंभ नगर में आकर श्रद्धालुओं के दर्शन को सुलभ करने का प्रयास किया है। महामंडलेश्वर के अनुसार महाकुंभ में श्रद्धालु पहली बार मां कामाख्या का प्रतिरूप थ्रीडी के रूप में देख पा रहे हैं।

    माता की मूल प्रतिमा की मिट्टी यहां गर्भगृह में रखी गई है, जिसे मां का आह्वान करके यहां महाकुंभ में लाया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को वही चरणामृत पान करने को मिल रहा, जो मां कामाख्या के मंदिर में प्रदान किया जाता है।