Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी अमावस्या व वसंत पर 58 ट्रेनें निरस्त, महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए खाली किया जा रहा ट्रैक; देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 09:06 AM (IST)

    मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के लिए रेलवे ने 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें दिल्ली-हावड़ा रूट की हैं। रेलवे ने विशेष ट्रेनों के लिए ट्रैक खाली करने के लिए यह कदम उठाया है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे अधिकतम संख्या में विशेष ट्रेनें चलाएगा। बता दें मौनी अमावस्या पर 150 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

    Hero Image
    मौनी अमावस्या व वसंत पर 58 ट्रेनें निरस्त

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर्व पर लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त कर विशेष ट्रेनों के लिए ट्रैक खाली करने का क्रम जारी है। रेलवे ने बुधवार को एक और नई सूची जारी की। जिसमें 29 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक रेलवे ने 58 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इससे इन ट्रेनों में पहले से ही सीट आरक्षित करा चुके यात्रियों के लिए मुश्किल बढ़ेंगी, हालांकि राहत यही रहेगी कि विशेष ट्रेनों संचालन अधिकतम संख्या में होगा, जिससे यात्री प्रयागराज पहुंच भी सकेंगे और उनकी वापसी भी आसान होगी।

    प्रयागराज जंक्शन दिल्ली हावड़ा रूट पर है, ऐसे में जो ट्रेनें रद हो रही हैं, अधिकांश इसी रूट की हैं। जबकि अभी आगे और ट्रेनों को भी रद करने की संभावना बनी हुई है।

    ये ट्रेनें हुई निरस्त

    12311 हावड़ा कालका- 26जनवरी

    12398 नई दिल्ली गया- 30 जनवरी

    20961 उधना बनारस- 28 जनवरी

    15657 दिल्ली कामख्या- 30 जनवरी

    12505 कामख्या आनंद विहार टर्मिनल- 27 जनवरी

    12487 जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल- 30जनवरी

    12802 नई दिल्ली पुरी- 30 जनवरी

    12428 आनंद विहार टर्मिनल रीवा- 28 जनवरी

    12368 नई दिल्ली भागलपुर- 30 जनवरी

    22307 हावड़ा बीकानेर- 30 जनवरी

    12815 पुरी आनंद विहार टर्मिनल- 27जनवरी

    18309 संबलपुर जम्मू तवी- 25जनवरी

    15483 अलीपुर द्वार जं.दिल्ली- 27जनवरी

    22465 मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल- 30जनवरी

    12397गया नई दिल्ली- 28जनवरी

    12367 भागलपुर नई दिल्ली- 28जनवरी

    15634 गुवाहाटी बीकानेर- 25जनवरी

    12942 आसनसोल भावनगर- 30जनवरी

    12397गया नई दिल्ली-दो फरवरी

    12367 भागलपुर नई दिल्ली- दो फरवरी

    15657 दिल्ली कामख्या- चार फरवरी

    12802 नई दिल्ली पुरी- चार फरवरी

    12398 नई दिल्ली गया- चार फरवरी

    12428 आनंद विहार ट. रीवा- दो फरवरी

    12368 नई दिल्ली भागलपुर- चार फरवरी

    12307 हावड़ा जोधपुर- चार फरवरी

    12505 कामख्या आनंद विहार ट.- एक फरवरी

    12311 हावड़ा कालका- 31जनवरी

    15483 अलीपुर द्वार जं. दिल्ली- एक फरवरी

    अधिकतम ट्रेन चलाने का जीएम-डीआरएम को अधिकार

    जीएम और डीआरएम को पूरा अधिकार है कि वह श्रद्धालुओं के लिए अधिकतम विशेष ट्रेन चलाएं। यह बातें रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने कही। वह बुधवार को मौनी अमावस्या की तैयारियों को देखने के लिए प्रयागराज जंक्शन पहुंचे थे। जंक्शन पर शाम साढ़े चार बजे से उनका निरीक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। उन्होंने सिटी साइड स्थित मिनी अस्पताल, यात्री आश्रय स्थल, कंट्रोल टावर, रेलवे स्टेशनों की लाइव फुटेज को देखा। महिला कर्मियों को थैंक्यू अम्मा कहकर आभार भी जताया।

    पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बारे में जो सुना, वही देख रहा, वही महसूस कर रहा हूं। मकर संक्राति पर तो रिकार्ड संख्या स्पेशल ट्रेनें चली हैं, मौनी अमावस्या पर उससे भी अधिक ट्रेनों का सकुशल संचालन होगा। हम 400 या उससे अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर चुके हैं।

    वहीं, 29 ट्रेनों को निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए ऐसा किया गया है। इस दौरान जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी, डीआरएम हिमांशु बडोनी, सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला, सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी आदि अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे

    इसे भी पढ़ें: मौनी अमावस्या के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, हर 4 मिनट में मिलेगी गाड़ी; 150 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें शेड्यूल