Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCC के लिए संत मुखर, Maha Kumbh में 'गोवध पर प्रतिबंध' जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मंथन करेंगे साधु... ये है डेट

    महाकुंभ मेले में संत-महात्मा राष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन करेंगे। समान नागरिक संहिता लागू करना सनातन बोर्ड का गठन गोवध रोकना मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और गंगा-यमुना की निर्मलता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। प्रस्ताव पारित कर इन्हें केंद्र व राज्य सरकारों के पास भेजा जाएगा। दिगंबर अनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा 25 जनवरी को गाय पर संतों के मन की बात विषयक सम्मेलन का आयोजन करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 21 Jan 2025 09:44 PM (IST)
    Hero Image
    Maha Kumbh में 'गोवध पर प्रतिबंध' जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मंथन करेंगे साधु। (तस्वीर जागरण)

    संवाददाता, महाकुंभनगर। तपस्थली तीर्थराज प्रयाग में संत-महात्मा स्नान, ध्यान और पूजन के साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन करेंगे। इनमें समान नागरिक संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) लागू करना, सनातन बोर्ड का गठन, गोवध रोकना, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और गंगा-यमुना की निर्मलता जैसे महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित हैं।प्रस्ताव पारित कर इन्हें केंद्र व राज्य सरकारों के पास भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दिगंबर अनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा 25 जनवरी को 'गाय पर संतों के मन की बात' विषयक सम्मेलन का आयोजन करेंगे। इसमें 13 अखाड़ों के संत, राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। संत गोवध पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए आवाज उठाएंगे।

    27 जनवरी को धर्म संसद आयोजित होगी

    कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर 27 जनवरी को धर्म संसद आयोजित करेंगे। इस आयोजन को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समर्थन दिया है। धर्म संसद में वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड बनाने और उसके माध्यम से मठ-मंदिरों के संचालन व सुरक्षा पर मंथन किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: गौतम अदाणी ने परिवार के साथ किया संगम पर गंगा पूजन, मैनेजमेंट को देखकर कहा- यहां से सीखना चाहिए

    13 अखाड़ों के संतों व धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया

    इसमें समस्त शंकराचार्य, 13 अखाड़ों के संतों के साथ हर संप्रदाय के धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया है। संत प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रव्यापी मुहिम चलाएंगे। वहीं, दंडी संन्यासी समान नागरिक संहिता कोड लागू करने, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति की मांग उठा रहे हैं।

    30 जनवरी को दंडी संन्यासियों की बैठक होगी

    अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम के नेतृत्व में महाकुंभ मेला क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 30 जनवरी को दंडी संन्यासियों की बैठक कर प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

    भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए यूसीसी जरूरी- स्वामी ब्रह्माश्रम

    स्वामी ब्रह्माश्रम का कहना है कि भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए समान नागरिक संहिता लागू होना आवश्यक है। हमारा लक्ष्य मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति है, उसे लेकर सनातन धर्मावलंबियों को एकजुट करने का अभियान आरंभ कर दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- Kumbh 2025: सनातन को उसके चरम उत्कर्ष पर ले जाने का कार्य करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ -चिदानंद सरस्वती

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में हर्षा र‍िछार‍िया को लेकर दो धड़ों में बंटे संत, अब निरंजनी अखाड़ा कराएगा अमृत स्नान; कही ये बड़ी बात