Maha Kumbh 2025: गौतम अदाणी ने परिवार के साथ किया संगम पर गंगा पूजन, मैनेजमेंट को देखकर कहा- यहां से सीखना चाहिए
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने परिवार संग संगम पर गंगा पूजन किया और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने महाकुंभ की भव्यता और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना की। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को संस्कार भारती पवेलियन और श्रीमद्भागवत प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। 24-26 जनवरी को विशेष ड्रोन शो में भारतीय पौराणिक परंपराएं और सनातन संस्कृति की विरासत आधुनिक तकनीक से प्रदर्शित की जाएगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को पत्नी गंगा प्रीति अदाणी, बेेटे करन व उनकी पत्नी परिधि, छोटे बेटे जीत के साथ संगम पर गंगा पूजन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल पुलिस की विशेष स्टीमर से उन्हें ले जाया गया।
उन्होंने इस्कॉन के शिविर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। यहां से बड़े हनुमान जी के मंदिर गए और दर्शन-पूजन किया। उन्होंने महाकुंभ में आने को सौभाग्य बताते हुए मेले की व्यवस्थाओं पर कहा कि प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करने वालों को यहां आकर कुछ सीखना चाहिए।
अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक : गौतम अदाणी
गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा कि अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गई हैं।
कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री करेंगे संस्कार भारती पवेलियन का शुभारंभ
वहीं, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को श्रीमद्भागवत पर आधारित प्रदर्शनी और संस्कार भारती पवेलियन तथा शोभा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय मंत्री शेखावत बुधवार दोपहर 2.30 बजे प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित इलाहाबाद म्यूजियम पंहुचेंगे। फिर श्रीमद्भागवत पर आधारित अस्थायी प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक संस्कार भारतीय पवेलियन और शोभा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। अगले दिन गुरुवार की सुबह 9.30 बजे वह जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
भव्य ड्रोन शो से जीवंत होंगे पौराणिक दृश्य
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले विशेष ड्रोन शो में भारतीय सनातन परंपरा की समृद्ध विरासत को आधुनिक तकनीक के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
यह आयोजन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति की दिव्यता से परिचित कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस भव्य ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण ''''मेक इन इंडिया महाकुंभ'''' की आध्यात्मिक कथा होगी, जिसमें भारतीय पौराणिक इतिहास और परंपराओं को अद्वितीय रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।