Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुनि‍या का सबसे बड़ा आयोजन है महाकुंभ', पा‍क‍िस्‍तानी मीड‍िया ने भी की 'महाकवरेज'

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:32 AM (IST)

    प्रयागराज में गंगा यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने प्रमुखता से कवर किया है। इसे मानवता का सबसे बड़ा जमावड़ा और त्योहारों का त्योहार कहा जा रहा है। पाकिस्तान की मीडिया ने भी इसे प्रमुखता दी है। महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में मिली जगह भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर की व्यापक मान्यता को दर्शाती है।

    Hero Image
    International Media में भी महाकुंभ को म‍िली खास जगह।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ ने पूरी दुनिया में अपनी भव्यता और महत्व से ध्यान आकर्षित किया है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने प्रमुखता से कवर किया है। इसे "मानवता का सबसे बड़ा जमावड़ा" और "त्योहारों का त्योहार" कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ की भव्यता ने द न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी, द गार्डियन, सीएनएन, और वाशिंगटन पोस्ट जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों का ध्यान खींचा है। पाकिस्तान की मीडिया ने भी इसे प्रमुखता दी है। महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में मिली जगह भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर की व्यापक मान्यता को दर्शाती है।

    देश दुन‍िया के श्रद्धालु पहुंच रहे महाकुंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने इसे वैश्विक मंच पर एक "सॉफ्ट पावर" के रूप में प्रस्तुत किया है। इस आयोजन ने न केवल भारतीयों बल्कि दुनियाभर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी आकर्षित किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे "पवित्र आयोजन" बताते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक आयोजन में से एक है, जहां श्रद्धालु, पर्यटक, राजनेता और मशहूर हस्तियां भाग लेती हैं।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ को अंधविश्वास बताने पर भड़के नागा संन्यासी, जमकर मचाया उपद्रव; तोड़ द‍िए युवकों के स्‍टॉल

    नागा साधुओं के अनूठे धार्मिक प्रदर्शन का वर्णन

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। जो अमेरिका की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। बीबीसी ने महाकुंभ को "मानवता का सबसे बड़ा जमावड़ा" करार दिया, जो अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान और नागा साधुओं के अनूठे धार्मिक प्रदर्शन का वर्णन किया।

    त्योहारों का त्योहार है महाकुंभ

    द गार्डियन ने इसे "त्योहारों का त्योहार" कहा और इसके खगोलीय महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि हर 144 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है। इस वर्ष सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति का विशेष संयोग इसे और अधिक शुभ बनाता है। वॉशिंगटन पोस्ट ने इसे हिंदू दर्शन और मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से जुड़े पवित्र अनुष्ठानों का केंद्र बताया।

    'दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है महाकुंभ'

    महाकुंभ ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी ध्यान आकर्षित किया है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस आयोजन को "दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा" बताया। अखबार ने लिखा, "भारत के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा नदी के तट पर शुरू हुए महाकुंभ मेले में लाखों हिंदू श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।"

    सबसे पवित्र स्थलों में से एक है प्रयागराज

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, प्रयागराज हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है क्योंकि यह त्रिवेणी संगम-गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के मिलन स्थल पर स्थित है। इसमें महाकुंभ के धार्मिक महत्व को उजागर करते हुए लिखा गया है कि श्रद्धालुओं का मानना है कि इन पवित्र नदियों में स्नान करने से उनके पाप धुल जाते हैं और आत्मा शुद्ध होती है। द डान ने नागा साधुओं और श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान का वर्णन किया।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेले की सबसे चर्चित हस्तियां हुईं गायब, दुखी मन से मेला छोड़ गए हर्षा व आईआईटियन अभय… क्या है बड़ी वजह?