Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025 को लेकर फिर धमकी, स्क्रीन शॉट वायरल होते ही मचा हड़कंप

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ मेला को लेकर एक और धमकी मिली है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ को लेकर धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दी थी। मामले में जांच बैठा दी गई है।

    By Tara Gupta Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 01 Jan 2025 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    Maha Kumbh 2025 को लेकर धमकी मिलने से हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Maha Kumbh 2025 खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बाद महाकुंभ को लेकर एक और धमकी दी गई है। इंस्टाग्राम पर दी गई धमकी का स्क्रीन शाट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए महाकुंभ पुलिस और साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपित को ट्रेस करने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक स्क्रीन शाट प्रसारित हुआ। स्क्रीन शाट इंस्टाग्राम पर बनाए गए नसर पाठन नामक एकाउंट बताया गया है। इसमें हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ को लेकर धमकी दी गई। प्रसारित स्क्रीन शाट पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो संज्ञान लिया गया। इसके बाद मामले में जांच बैठा दी गई।

    कहा गया है कि इंस्टाग्राम पर जिस नाम से एकाउंट बनाया गया है, उसी ने धमकी भरा संदेश दिया है किसी और ने। इसकी भी पड़ताल चल रही है। साइबर पुलिस भी इंस्टाग्राम पर बनी आइडी को लेकर अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।

    इसे भी पढ़ें-UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे

    शुरुआती छानबीन में पता चला है कि नसर पठान नाम से बने इस एकाउंट के शून्य फालोवर हैं। मगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वीडिया प्रसारित कर महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दी थी। पीलीभीत में एनकाउंटर में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद पन्नू का धमकी भरा वीडियो प्रसारित हुआ था।

    Maha Kumbh 2025; महाकुंभ मेला के लिए बनकर तैयार पीपा पुल।-जागरण


    फिलहाल एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। सच्चाई का पता चलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    आज संगम क्षेत्र में ई-रिक्शा, टैक्सी और टेंपो की नो इंट्री

    नए वर्ष यानि बुधवार को संगम क्षेत्र में ई-रिक्शा, टेंपो और टैक्सी पर प्रतिबंध रहेगा। नव वर्ष का आनंद उठाने के दौरान आप सचेत रहें। अश्लील हरकत और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। मंगलवार रात से ही पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग शुरू करते हुए असामाजिक तत्वों की निगरानी शुरू कर दी।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर देना होगा एक और Toll Tax, आज से शुरू हुआ यह टोल प्लाजा

    ट्रैफिक पुलिस की ओर से नए वर्ष के प्रथम दिन को ध्यान में रखते हुए नो इंट्री और रूट डायवर्जन किया गया है।

    • पाश इलाका सिविल लाइंस में भीड़ बढ़ने पर वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
    • शहर क्षेत्र से झूंसी, हंडिया की तरफ जाने वाले वाहन फाफामऊ होते हुए सहसों, थरवई, अंदावा के रास्ते जाएंगे।
    • समस्त प्रकार के कामर्शियल सवारी वाहन ई-रिक्शा, टैंपो, टैक्सी का प्रवेश संगम क्षेत्र की तरफ वर्जित रहेगा।
    • झूंसी की तरफ से आने वाले वाहनों को सरदार पटेल संस्थान से जीटी जवाहर फ्लाई ओवर होते हुए बांगड़ धर्मशाला चौराहा की तरफ भेजा जायेगा।
    • नैनी से आने वाले वाहन जिनको झूंसी की तरफ जाना है, वह बांगड़ धर्मशाला चौराहा से जीटी जवाहर फ्लाई ओवर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
    • संगम क्षेत्र एवं बड़े हनुमानजी की तरफ जाने वाले यातायात हासिमपुर पुल, बक्सीबांध, नागवासुकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
    • झूंसी क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति जिनको शहर क्षेत्र में आना है। वह नववर्ष पर अंदावा, सहसों- फाफामऊ मार्ग होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे।