Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी, 24 घंटे होगी निगरानी

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 08:34 AM (IST)

    सुरक्षा एजेंसियों को महाकुंभ को लेकर कई धमकियां मिली है। इसी के मद्देनजर रविवार से सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया है। स्टेशन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के हाथ में होगी जबकि बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) टीम के साथ मिलकर हर दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

    Hero Image
    महाकुंभ नगर स्थित त्रिवेणी मार्ग पर संत शिविर में तैनात पैरा मिलिट्री।- जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के दौरान प्रयागराज के सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा स्थिति को लेकर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। इस बार आठ रेलवे स्टेशनों से तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनें व 10 हजार से अधिक दैनिक ट्रेनों का संचालन होगा। इससे स्टेशन पर एक साथ लाखों लोगों की भीड़ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा एजेंसियों को महाकुंभ (Maha Kumbh Mela 2025) को लेकर कई धमकियां मिली है। इसी के मद्देनजर रविवार से सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया है। स्टेशन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के हाथ में होगी, जबकि बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) टीम के साथ मिलकर हर दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

    सुरक्षा टीमों ने देर रात तक की रेलवे स्‍टेशनों पर जांच

    शहर में प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशन को विशेष निगरानी में रखा जाएगा। एसपी जीआरपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में सुरक्षा टीमों ने देर रात तक रेलवे स्टेशनों पर जांच की। उन्होंने सभी जवानों को निर्देश दिए हैं कि वे हर स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तत्काल रिपोर्ट करें।

    महाकुंभ की सुरक्षा के लिए चलाया चेकिंग अभियान

    संवाद सूत्र, सोरांव। महाकुंभ में साधु वेश में आतंकियों के पहुंचने की आशंका पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के साथ ही चेकिंग और चौकसी बढ़ा दी गई है। रविवार को सोरांव पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। भावापुर टोल प्लाजा के समीप सोरांव पुलिस ने नाका लगाकर गाड़ियों को खंगाला। पुलिस ने रविवार को प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाले वाहनों की तलाशी ली।

    सवार‍ियों की भी चेक की गई आईडी

    ड्राइवर समेत सभी सवारियों की आईडी भी चेक की। वाहनों की डिक्की खोलकर उसमें रखे समानों की भी जांच की। सुबह से शाम तक चले अभियान में सैकड़ों गाड़ियों की जांच की। चेकिंग देख असहज हो चुके चालकों को टीम ने महाकुंभ को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए। इंस्पेक्टर सोरांव बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सोरांव के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस बल लगाकर सघन चेकिंग चलाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ का महाकवरेज करेगा 82 देशों का मीडिया, बन रहा Media Center

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 में अखाड़ा परिषद ने दी चेतावनी, नागा संत नाराज हुए तो चुकानी होगी बड़ी कीमत, बंद करें अनैतिक बयानबाजी