Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी, 24 घंटे होगी निगरानी
सुरक्षा एजेंसियों को महाकुंभ को लेकर कई धमकियां मिली है। इसी के मद्देनजर रविवार से सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया है। स्टेशन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के हाथ में होगी जबकि बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) टीम के साथ मिलकर हर दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के दौरान प्रयागराज के सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा स्थिति को लेकर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। इस बार आठ रेलवे स्टेशनों से तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनें व 10 हजार से अधिक दैनिक ट्रेनों का संचालन होगा। इससे स्टेशन पर एक साथ लाखों लोगों की भीड़ होगी।
.jpg)
सुरक्षा टीमों ने देर रात तक की रेलवे स्टेशनों पर जांच
महाकुंभ की सुरक्षा के लिए चलाया चेकिंग अभियान
संवाद सूत्र, सोरांव। महाकुंभ में साधु वेश में आतंकियों के पहुंचने की आशंका पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के साथ ही चेकिंग और चौकसी बढ़ा दी गई है। रविवार को सोरांव पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। भावापुर टोल प्लाजा के समीप सोरांव पुलिस ने नाका लगाकर गाड़ियों को खंगाला। पुलिस ने रविवार को प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाले वाहनों की तलाशी ली।
सवारियों की भी चेक की गई आईडी
ड्राइवर समेत सभी सवारियों की आईडी भी चेक की। वाहनों की डिक्की खोलकर उसमें रखे समानों की भी जांच की। सुबह से शाम तक चले अभियान में सैकड़ों गाड़ियों की जांच की। चेकिंग देख असहज हो चुके चालकों को टीम ने महाकुंभ को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए। इंस्पेक्टर सोरांव बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सोरांव के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस बल लगाकर सघन चेकिंग चलाई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।