Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के लिए नए सिरे से भीड़ प्रबंधन, संगम पर विशेष ध्यान; श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान
Maha Kumbh Mela 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में जानें। बैरिकेडिंग एकल मार्ग व्यवस्था अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती और पार्किंग की जानकारी सहित सभी आवश्यक विवरण प्राप्त करें। बैरिकेडिंग को रस्सी से बांधकर मजबूत भी बनाया गया है ताकि भीड़ के दबाव में टूटने न पाए। सुरक्षा व सुगम यातायात के दृष्टिगत नई योजना बनाते हुए लागू किया है।
जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Maha Kumbh Mela 2025: मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ से सबक लेते हुए महाकुंभ की व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों की सुरक्षा व सुगम यातायात के दृष्टिगत नई योजना बनाते हुए लागू किया है।
इसके तहत संगम क्षेत्र में पांच स्थानों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है। यह बैरिकेडिंग उन स्थानों पर लगाई गई, जहां से श्रद्धालुओं की भीड़ जाती-जाती है। वसंत पंचमी पर स्नानार्थियों की भीड़ सामने-सामने से न टकराए और अखाड़ों की तरफ न पहुंचे, इसके प्रबंध किए गए हैं। बैरिकेडिंग को रस्सी से बांधकर मजबूत भी बनाया गया है, ताकि भीड़ के दबाव में टूटने न पाए।
इसके साथ ही मेला क्षेत्र में एकल मार्ग से आवागमन होगा। शहर के बांगड़ धर्मशाला, जीटी जवाहर और अलोपीबाग की तरफ से श्रद्धालुओं को काली मार्ग पर भेजा जाएगा। इसके बाद संगम लोअर मार्ग के जरिए संगम तट की ओर जाएंगे। वहीं, वापसी के लिए संगम तट से अक्षयवट होते हुए त्रिवेणी मार्ग को निर्धारित किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर आवागमन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए खास दिशा निर्देश
इसी रास्ते से श्रद्धालु अपने-अपने गंतव्य तक जाएंगे। मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है। काली और त्रिवेणी मार्ग के अलावा संगम क्षेत्र में भी बैरिकेडिंग लगाकर कुछ मार्गों को एकल किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु आसानी से संगम तट पर स्नान कर सकें।
Maha Kumbh Mela 2025 के काली मार्ग से गुजरते श्रद्धालु।-गिरीश श्रीवास्तव
ट्रैफिक व्यवस्था को अतिरिक्त जवानों की तैनाती
मेला क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए सिविल व ट्रैफिक के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। विशेषकर ऐसे मार्ग जहां पर श्रद्धालुओं को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। संगम तट, स्नान घाट, शिविर जाने वाले रास्ते के सभी चौराहों पर भी पुलिस मौजूद रहेगी। श्रद्धालुओं के वापसी मार्ग पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, जो ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थान के बारे में जानकारी देंगे।
यहां बनाई गई है पार्किंग
जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
Maha Kumbh Mela 2025 में संगम अपर मार्ग पर जाते श्रद्धालु।-गिरीश श्रीवास्तव
मीरजापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख, ओमेंक्स सिटी पार्किंग, गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कालेज मैदान, पार्किंग दधिकांदो मैदान पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग, नागवासुकी पार्किंग, बक्शी बांध कछार पार्किंग, बड़ा बागड़ा पार्किंग 01/02/03, आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल नागवासुकी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड हवाई यातायात, चार दिनों में 229 उड़ान; 28,990 यात्रियों का हुआ आवागमन
Maha Kumbh 2025: संगम की और जाते हुए श्रद्वालुओं की भीड़। राजू पवार
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
शिव बाबा पार्किंग में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। इसके बाद संगम लोअर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे ।
- संगम आने का पैदल मार्ग : संगम आने वाले श्रद्धालु/स्नानार्थी जीटी जवाहर रोड से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे।
- संगम से वापसी का पैदल मार्ग : संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटर लाकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को वापस जा सकेंगे।
- संगम मेला क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।
बंद रहेगा अक्षयवट और हनुमान मंदिर
बसंत पंचमी पर्व के दिन अक्षयवट दर्शन के लिए रहेगा बंद रहेगा। बड़े हनुमान मंदिर का भी शिखर दर्शन ही होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।