Maha Kumbh 2025: राजघराने को 'सनातन रत्न' देगा दंडी स्वामी समाज, इन्हें भेजा गया न्योता
Maha Kumbh 2025 दंडी स्वामी समाज और अखिल भारतीय सनातन धर्म संसद 24 जनवरी को प्रयागराज में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर रहे हैं जिसमें जोधपुर और जयपुर राजघराने के महाराजा हीरा कारोबारी और मशहूर हस्तियों को सनातन रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कला संस्कृति परोपकार हिंदुत्व दर्शन पर्यावरण नदियों के संरक्षण और मठ-मंदिरों के संवर्धन में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
गुरुदीप त्रिपाठी, महाकुंभनगर। जोधपुर राजघराने के महाराजा गज सिंह और जयपुर राजघराने के महाराजा पद्मनाभ सिंह राजसी ठाठ-बाट छोड़कर संगम की रेती पर 24 जनवरी को आध्यात्म की अनुभूति करने आ सकते हैं। इसके अलावा हीरा कारोबारी प्रवीण शंकर पांड्या और दिलीप कुमार लाखी का भी आना लगभग तय माना जा रहा है।
यह सभी सेक्टर 16 स्थित दंडी स्वामी नगर में अखिल भारतीय दंडी स्वामी समाज एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म संसद की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। यहां राष्ट्रोत्कर्ष पुरोधाओं के लिए संत समाज की ओर से समायोजित आयोजन में सनातन रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
दंडी स्वामी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्या मार्तंड अरविंद स्वामी जोशी ने बताया कि सनातन परंपरा के संरक्षण तथा संवर्धन में राष्ट्र के अनेक महापुरुषों का योगदान परिलक्षित हो रहा है। संत समाज ने ऐसे राष्ट्रोत्कर्ष पुरोधाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सेक्टर 16 स्थित दंडी स्वामी नगर में 24 जनवरी को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है।
Maha Kumbh 2025 सेक्टर 16 स्थित दंडी स्वामी नगर मद सजा दंडी स्वामी समाज का शिविर। जागरण
यहां इन पुरोधाओं को सनातन रत्न से अलंकृत किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न श्रेणी में अलग-अलग लोगों को कई चरणों की प्रक्रिया के बाद चुना गया है। कला, संस्कृति, परोपकार, हिंदुत्व दर्शन, पर्यावरण हरितक्रांति, गंगादिआदि मात्रि नदियों के संरक्षण, मठ-मंदिरों के संवर्धन करने वालों का अभिनंदन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-सनातन को समझना है तो आइए 'प्रयाग', महाकुंभ में मिलेगा अध्यात्म के साथ टूरिज्म का पूरा पैकेज
इसमें जोधपुर राजघराने के महाराजा गज सिंह, जयपुर राजघराने के महाराजा पद्मनाभ सिंह, हीरा कारोबारी प्रवीण शंकर पांड्या और दिलीप कुमार लाखी और भारतीय पाप-राक गायक कैलाश खेर को आमंत्रित किया गया है। इनका आना लगभग तय माना जा रहा है। समारोह में शामिल होने के लिए सिनेस्टार अमिताभ बच्चन को भी आमंत्रित किया गया है।
Maha Kumbh 2025: झूमते नाचते संगम स्नान करने आये राजस्थान के श्रद्धालुओं का समूह।-जागरण
कुमार मंगलम और अशोक हिंदुजा को न्योता
अरविंद स्वामी जोशी ने बताया कि इस समारोह में शामिल होने के लिए आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम और हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अशोक हिंदुजा को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कई अन्य हस्तियों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 से भरेगा सरकार का खजाना, आस्था के साथ अर्थव्यवस्था का भी होगा समागम
अरविंद स्वामी का दावा है कि भारत रत्न और नोबेल पुरस्कार की तरह सनातन रत्न संत समाज द्वारा दिया जाने वाला सर्वाेच्च सम्मान है। इसके अलावा समारोह में सनातन धर्म का प्रचार करने वालों को सनातन गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।