Maha Kumbh के अंतिम सप्ताह फिर बढ़ सकती है भीड़, हालात संभालने को रेलवे ने बनाया खास प्लान
Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 के अंतिम सप्ताह में यात्री यातायात में वृद्धि को संभालने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। प्रयागराज जंक्शन नैनी प्रयागराज छि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज । Maha Kumbh 2025:महाकुंभ के अंतिम सप्ताह के दौरान यात्री यातायात में वृद्धि होगी। इसे संभालने के लिए रेलवे तैयार तेज कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र बना दिए गए हैं। यह प्लेटफार्म के बाहर स्थित हैं। इनसे यात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित किया जाएगा।
भीड़ को डायवर्ट कर यहां लाया जाएगा और कुछ देर रोकने के बाद प्लेटफार्म पर भेजा जाएगा। यात्रियों को उनकी ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय के आधार पर प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसमें उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर 1,15,572 वर्ग फीट, नैनी में 1,14,495 वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी में 80729 वर्ग फीट होल्डिंग क्षेत्र बनाया गया है।
उत्तर रेलवे ने प्रयाग जंक्शन पर 1,07,639 वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन पर 94,453 वर्ग फीट होल्डिंग क्षेत्र स्थापित है। जबकि और पूर्वोत्तर रेलवे ने झूंसी में 1,93,750 वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43055 वर्ग फीट में स्थायी-अस्थायी होल्डिंग एरिया यात्रियों के संचालित किया जा रहा है। कुंभ क्षेत्र में कुल 749693 वर्ग फीट क्षेत्र होल्डिंग क्षेत्र के रूप में बनाया गया है।
.jpg)
चार जोनल रेलवे की पूरी की तैयारी
रेलवे ने प्रयागराज के साथ चार जोनल रेलवे के सभी बड़े स्टेशनों पर होल्डिंग क्षेत्र बना दिया है, जहां से प्रयागराज के लिए ट्रेनें आएंगी। इसमें गाजियाबाद में 4200 वर्ग फीट, आनंद विहार में 3800 वर्ग फीट, नई दिल्ली में 12710 वर्ग फीट, अयोध्या धाम में 3024 वर्ग मीटर, बनारस में 1280 और 875 वर्ग मीटर के विशाल होल्डिंग क्षेत्र बनाया गया है।
उत्तर रेलवे ने कुल 25889 वर्ग फीट क्षेत्र में होल्डिंग क्षेत्र विकसित किया है। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने बनारस में 2200 वर्ग फुट, सिवान में 5250 वर्ग फुट, बलिया में 8000 वर्ग फुट, देवरिया में 3600 वर्ग फुट, छपरा में 10000 वर्ग फुट, गोरखपुर में 2500 वर्ग फुट का होल्डिंग एरिया बनाया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कुल 34050 वर्ग फुट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाया है।
यहां भी बने होल्डिंग क्षेत्र
पूर्व मध्य रेलवे ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर 2700 वर्ग फीट और 800 वर्ग फीट के दो होल्डिंग एरिया बनाए हैं। इसके अलावा पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, समस्तीपुर, जयनगर, मधुबनी, रक्सौल, सकरी, दरभंगा, सहरसा, प. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया में होल्डिंग क्षेत्र बना है। पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 47,075 वर्ग फीट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया बनाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।