Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: गंगा पर बने 18 पांटून पुलों पर शुरू हुआ आवागमन, संगम पहुंचने में होगी आसानी

    Maha Kumbh Mela 2025 महाकुंभ 2025 में गंगा नदी पर बने 30 में से 18 पांटून पुलों को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। इन पुलों से संगम दारागंज झूंसी और शहर के अन्य हिस्सों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। कुछ पुलों को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है। महाकुंभ में 20 दिनों में 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है।

    By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: संगम घाट पर स्नान करते श्रद्धालु। राजू पवार

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ में गंगा पर बने 30 पांटून पुलों में आवागमन के लिए 18 को खोला गया है। अरैल से झूंसी जाने के लिए पांटून पुल संख्या 28 खुला है। संगम से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या दो, चार व आठ पर संचालन हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह दारागंज व नागवासुकि मंदिर के आसपास से झूंसी की ओर जाने के लिए पुल संख्या 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 खुले हैं। झूंसी से संगम, दारागंज व शहर की ओर जाने के लिए पुल संख्या 16, 18, 21 व 24 खोले गए हैं। झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल संख्या 27 और 29 पर आवागमन हो रहा है। कुछ पुलों को आपात के लिए सुरक्षित रखा गया है।

    महाकुंभ में 20 दिनों में 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

    दिव्य-भव्य व नव्य महाकुंभ में 20 दिनों के दौरान लगभग 34 करोड़ 90 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी पर लगभग पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान मेला प्रशासन ने लगाया है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के लिए नए सिरे से भीड़ प्रबंधन, संगम पर विशेष ध्यान; श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान

    मेला प्रशासन ने दावा किया कि वसंत पंचमी के ठीक पहले रविवार को लगभग एक करोड़ 29 लाख श्रद्धालुओं ने पावन संगम में डुबकी लगाई। अब तक मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर सबसे ज्यादा लगभग आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है।

    Maha Kumbh Mela 2025 में राजस्थानी परिधान पहन कर जातीं श्रद्धालु महिलाएं।-गिरीश श्रीवास्तव


    वसंत पर नहीं होगी मौनी जैसी चूक, योजना बनाई गई मजबूत

    वसंत पंचमी पर नहीं होगी मौनी अमावस्या जैसी चूक। भीड़ प्रबंधन के लिए योजना बनाई गई है मजबूत। पिछले मुख्य स्नान पर्व पर हुई भगदड़ ने महाकुंभ मेले की छवि पर काफी असर डाला। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों की फिर से समीक्षा की। इसके बाद सड़क से लेकर संगम तट तक भौगोलिक स्थिति को बारीकी से समझा।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: स्नान के बाद वापसी के लिए 2500 रोडवेज बसें आरक्षित, यहां पढ़ें इनका पूरा शेड्यूल

    मौनी अमावस्या पर हुई चूक की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कई स्तरीय आपातकालीन योजना बनाई गई। यह भी तय किया गया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को मेला क्षेत्र में ज्यादा देर तक रुकने नहीं देना है। स्नान घाट को भी लगातार खाली कराया जाता रहेगा।

    इसके लिए बैरिकेडिंग करने, साइनेज लगाने, पुलिस बल को बढ़ाने सहित कई उपाय किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से स्नान करवाकर उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाया जा सके। महाकुंभ पुलिस और कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ ही रेंज व जोन के पुलिस के बीच भी लगातार समन्वय स्थापित करते हुए भीड़ और यातायात प्रबंधन को कुशल बनाने पर भी जोर दिया गया है।