Magh Mela 2026 : प्रयागराज में महाकुंभ के बजट से सजेगा माघ मेला, शासन से मिले 42 करोड़ रुपये, मांग 120 करोड़ की
Magh Mela 2026 प्रयागराज में माघ मेला 2026 का आयोजन महाकुंभ के बजट से होगा। शासन ने 42 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जबकि मेला प्राधिकरण ने 120 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। बाढ़ के कारण जमीन सूखते ही मेला क्षेत्र में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मेलाधिकारी की नियुक्ति भी शीघ्र होगी।

Magh Mela 2026 प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के लिए शासन से धनराशि जारी हुई है। फोटो : जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के बजट के बचे धन से ही माघ मेला 2026 का आयोजन कराया जाएगा। शासन स्तर पर लिए गए निर्णय से प्रयागराज मेला प्राधिकरण को अवगत करा दिया गया है। माघ मेला के आयोजन के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से लगभग 120 करोड़ रुपये की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
महाकुंभ बजट में काफी धन मेला प्राधिकरण के पास है
महाकुंभ के बजट से काफी धन मेला प्राधिकरण के पास बचा हुआ है। इस धन से ही शासन ने अभी 42 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके बाद द्वितीय किश्त में बची हुआ राशि जारी करने के निर्देश शासन से ही जारी किए जाएंगे। पहली किश्त से टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बाढ़ से गीली मिट्टी सूखते ही माघ मेला तैयारी का निर्देश
शासन की ओर से मेला प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ के चलते गीली हुई जमीन जैसे ही सूखने लगे, मेला क्षेत्र में तेजी से सभी कार्य शुरू करा दिए जाएं। मेला की तैयारियों में जुटे लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों की ओर से विभिन्न कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। ज्यादातर टेंडर फाइनल भी हो चुके हैं। उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि शासन से महाकुंभ के बजट में बचे धन से 42 करोड़ रुपये अभी खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे मेला की तैयारियां तेज हो जाएंगी।
शीघ्र तैनात होंगे मेलाधिकारी
माघ मेला के लिए मेलाधिकारी की शीघ्र ही तैनाती होगी। शासन स्तर पर इसको लेकर निर्णय लिया जा चुका है, बस घोषणा ही बाकी है। वैसे मेला प्राधिकरण में दो एडीएम, दो एसडीएम, दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार व आधा दर्जन से ज्यादा लेखपाल तैनात हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।