UP News: माफिया अशरफ की पत्नी जैनब की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की हटवा स्थित संपत्ति को कुर्क करने के लिए पूरामुफ्ती पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। जैनब के खिलाफ उमेश पाल की हत्या समेत कई और मुकदमे दर्ज हैं। इस खबर में हम आपको जैनब की संपत्ति के बारे में विस्तार से बताएंगे और यह भी बताएंगे कि पुलिस ने यह कार्रवाई क्यों की है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की हटवा स्थित संपत्ति को कुर्क करने के लिए पूरामुफ्ती पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। जैनब के खिलाफ उमेश पाल की हत्या समेत कई और मुकदमे दर्ज हैं। इसमें सल्लाहपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर मकान, दुकान व फार्महाउस खोलने का भी मुकदमा है।
माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का मायका पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव में है। जैनब की यहां भी करोड़ों की संपत्ति हैं, जो अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई है। पूरामुफ्ती पुलिस ने जांच पड़ताल की तो यह संपत्ति सामने आई।
थाना प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के साथ ही राजस्व कर्मी हटवा पहुंचे। जैनब की संपत्ति को कुर्क करने के लिए नोटिस चस्पा किया। बता दें कि जैनब फातिमा ने अपने भाई जैद मास्टर और सद्दाम के सहयोग से सल्लापुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान बनवाया था।
इसे भी पढ़ें- माफिया अशरफ की बीवी जैनब के मकान पर चला बुलडोजर, अतीक गैंग के लोगों में मची खलबली
वक्फ बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष पूरामुफ्ती थाने में जैनब, जैद, सद्दाम समेत कई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें जैनब पर वक्फ बोर्ड की लगभग 50 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने व कूटरचित अभिलेख तैयार कर उसे बेचने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
इसे भी पढ़ें- Chandauli News: अनूठी बाइक यात्रा से डाक सेवाओं का प्रचार-प्रसार, डाक योद्धा ने संभाली कमान
पुलिस की जांच में पता चला था कि अवैध रूप से मकान बनवाया गया था। इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पिछले वर्ष जून में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बने मकान को ध्वस्त करा दिया था। अब हटवा में उसकी करोड़ों की संपत्ति सामने आई है, जिसे कुर्क करने के लिए पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है।
आनलाइन कोचिंग के नाम पर खाते से उड़ाए एक लाख रुपये
अल्लापुर की रहने वाली निधि जायसवाल के बैंक खाते से आनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बेटे को आनलाइन कोचिंग पढ़ाने का झांसा देकर जालसाज ने एक लाख से अधिक रुपये खाते से निकाल लिए। मामले की रिपोर्ट जार्जटाउन थाने में दर्ज कराई गई है।
निधि ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सैन्य कर्मी बताया। बोला कि उसकी बेटी को आनलाइन कोचिंग करनी है। निधि से पढ़ाने की बात कही, साथ ही आनलाइन रुपये के भुगतान को कहा।
इसके बाद उसने कोचिंग के लिए एडवांस फीस देने के लिए क्यूआर कोड मांगा। निधि ने उस व्यक्ति को क्यूआर कोड भेजा तो कई बार में उसने खाते से एक लाख से अधिक रुपये निकाल लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।