Chandauli News: अनूठी बाइक यात्रा से डाक सेवाओं का प्रचार-प्रसार, डाक योद्धा ने संभाली कमान
डाक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निकली वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पहुंची। इस दौरान आयोजित ग्राहक संगोष्ठी में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। व्यापारियों को उनके व्यवसाय के प्रचार-प्रसार के लिए डाक विभाग की सुविधाओं के बारे में बताया गया। कर्नल विनोद कुमार ने सभी व्यापारियों से भारतीय डाक की योजनाओं में निवेश करने की अपील की।

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर कर्नल विनोद कुमार की अगुवाई में इंडिया पोस्ट की सेवाओं का प्रचार-प्रसार करने वाली
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में बुलडोजर लेकर कब्जा हटाने पहुंचा तहसील प्रशासन, जारी किए गए नोटिस; 7 दिन का दिया गया टाइम
सिपाही संदिग्ध परिस्थिति में हुआ लापता
इसके अलावा एक सिपाही संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश कुमार सिंह की गुमशुदगी स्वजन ने कैंट थाना में दर्ज कराई है। वह शनिवार सुबह सरकारी आवास से निकले तो लौटे नहीं। लापता सिपाही एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह की सुरक्षा में तैनात हैं। कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार सिंह का मोबाइल बंद बता रहा है। वह परिवार के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। खोजबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।