यूपी के इस जिले में बुलडोजर लेकर कब्जा हटाने पहुंचा तहसील प्रशासन, जारी किए गए नोटिस; 7 दिन का दिया गया टाइम
Bulldozer Action चंदौली जिले में तहसील प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर कार्रवाई की। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर सात दिन का समय दिया गया है। सात दिन में अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। पालिका प्रशासन ने भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और 27800 रुपए जुर्माना वसूला।

संवाद सूत्र, चकिया (चंदौली)। बुढ़वल गांव स्थित लोक निर्माण विभाग की भूमि से बेदखली की कार्रवाई को लेकर तहसील प्रशासन बुलडोजर लेकर मंगलवार को मौके पर पहुंचा गया। भारी पुलिस फोर्स के बीच राजस्व कर्मियों ने भूमि का सीमांकन किया। लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया।
समाधान दिवस में ग्राम प्रधान राम नरेश ने जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे को शिकायती पत्र के माध्यम से गांव स्थित लोक निर्माण की लगभग डेढ़ बीघे भूमि पर कब्जा कर लेने से आवागमन ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश पर नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व कर्मी, लोक निर्माण विभाग के के जेई धर्म राज मौर्य, एई दीपक तिवारी, नगर चौकी प्रभारी सुनील कुमार भारी पुलिस, पीएसी फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर डालिम्स सनबीम स्कूल के पास पहुंच गए।
स्कूल के सामने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर गांव के किशोर यादव,शमशेर,बहादुर सहित नौ लोगों ने कब्जा जमा लेने पर संबंधित अतिक्रमणकारियों को तहसील सभागार ने तलब किया। नायब तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने भूमिका सीमांकन कर निशान देही की।
लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया कि सात दिन के भीतर निशान देही की गई भूमि से अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा विभाग पुलिस प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलाने को बाध्य हो जाएगा।
पालिका प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, वसूला 27, 800 रुपए जुर्माना
शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को विशुनीपुर चौराहा से पानी टंकी चौराहा के बीच बुलडोजर गरजा। पुलिस विभाग के साथ अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार और सफाई निरीक्षक नदीम अहमद के नेतृत्व में टीम ने अवैध होर्डिंग, बैनर, पक्के निर्माण, नालियों पर बनी सीढ़ियां और करकट को हटाया।
टीम ने इस दौरान अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाकर 27,800 रुपए की रकम भी वसूली। विशुनीपुर चौराहे से सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत होते ही आगे के अतिक्रमणकारी स्वयं ही अपना सामान हटाने में जुट गए। अधिकांश दुकानदार और अतिक्रमणकारी तो कार्रवाई के डर से शटर गिराकर गायब हो गए। टीम ने पानी टंकी चौराहे से ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी में अतिक्रमण करके सब्जी बेच रहे दुकानदारों को चेतावनी देकर पुलिस बल के सहयोग से हटाया। चेताया कि दोबारा अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्य पूरा नहीं करने पर रुकेगा वेतन
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता ने गृह कर सहित अन्य करों की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर टीम बनाकर हर माह बीस लाख रुपये की वसूली करने को कहा है। चेताया है कि लक्ष्य पूरा नहीं करने पर मार्च में वेतन आहरण पर रोक लगा दी जाएगी। बताया कि बोर्ड फंड में बजट कम होने से नगर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष व्यवसायिक भवनों आदि से करों की वसूली नहीं हो पा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।