Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayushman Card: यूपी के इस ज‍िले में छह हजार बुजुर्गों का बना आयुष्मान कार्ड, पांच लाख तक होगा मुफ्त उपचार

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:03 AM (IST)

    आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर बीमारियों का भी निश्शुल्क में उपचार किया जाता है। इसमें कैंसर जैसी बीमारियां भी कवर की जाती हैं। इसके अलावा हृदय से संबंधित बीमारी किडनी फेफड़े सांस मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है। जनपद के नागरिक आयुष्मान में संबंद्ध 27 निजी व सभी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार निश्शुल्क करा सकेंगे।

    Hero Image
    बुजुर्गों का पांच लाख तक होगा मुफ्त उपचार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, चंदौली। आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से उससे अधिक आयु के लगभग 90 लाख बुजुर्ग लाभान्वित होंगे। पांच लाख रुपये तक वह निश्शुल्क उपचार करा सकेंगे। यह व्यवस्था सभी के लिए है। यह बुजुर्ग ऐसे थे, जो आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते थे। लेकिन, नियम और शर्तों के कारण वह इससे अभी तक वंचित थे। शासनादेश के बाद ऐसे बुजुर्ग योजना के पात्र होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा आशा के जरिए कार्ड बनवाना शुरू का दिया है। अभी तक पांच हजार 611 बुजुर्गों के कार्ड बना दिए गए हैं।  मौजूदा समय में जिले की आबादी लगभग 24.25 लाख से अधिक है।

    केंद्र सरकार ने 2011 की गणना के अनुसार गरीब श्रेणी के लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, अंत्योदय राशन कार्ड और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में छह यूनिट से अधिक वाले पात्र परिवारों को भी पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का प्रविधान है। जनपद में ऐसे पांच लाख 37 लाभार्थी हैं, जिनको आयुष्मान योजना के तहत लाभ लेने की सुविधा दी जा चुकी है। इस योजना में 9.14 लाख से अधिक पात्रों को लाभान्वित करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अभी 3.77 से अधिक लाभार्थियों के लिए कार्ड बनाए जाने हैं।

    इन बीमारियों का होगा उपचार

    आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर बीमारियों का भी निश्शुल्क में उपचार किया जाता है। इसमें कैंसर जैसी बीमारियां भी कवर की जाती हैं। इसके अलावा, हृदय से संबंधित बीमारी, किडनी, फेफड़े, सांस, मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है। जनपद के नागरिक आयुष्मान में संबंद्ध 27 निजी व सभी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार निश्शुल्क करा सकेंगे।

    आयुष्मान कार्ड के लिए यह दस्तावेज जरूरी

    आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप टोल-फ्री नंबर 14555 पर फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां पर आपको पात्रता संबंधी जानकारी दी जाएगी। पात्रता संबंधी जानकारी मिलने के बाद दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इसके बाद पास के किसी कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) या किसी कंम्प्यूटर सेंटर से आवेदन जमा कराया जा सकता है।

    आयुष्मान कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आनलाइन आवेदन करना बेहद आसान है। इसके लिए आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करके इसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाने के बाद ABHA रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दर्ज करें।

    आधार को वेरिफाई करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करें। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

    18 बुजुर्गों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

    संवाद सूत्र, टांडाकला (चंदौली)। बगही गांव में पूर्व प्रधान प्यारे लाल के आवास पर जनता सेवा सदन हास्पिटल के कर्मी विपिन कुमार व धर्मेंद्र पाल ने 18 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया। गांव के रामनाथ, सुनीता, अशोक कुमार, आलोक, हीरावती सहित 18 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौके पर हास्पिटल मथेला चहनिया के प्रबंधक डॉ. अमरेश्वरदास कुशवाहा रहे।

    70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार देने के लिए शासनादेश आया है। बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वह अपना मुफ्त उपचार करा सकें। अस्पतालों में कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। - डॉ. अमित दुबे, एसीएमओ/नोडल अधिकारी आयुष्मान योजना

    यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाएं 70+ बुजुर्ग, मिलेगी फ्री हेल्थ केयर... कैसे करें इनरोल, जानें पूरी प्रोसेस