Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमक गई किस्मत! महाकुंभ गर्ल मोनालिसा को मिली बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म के निर्देशक ने दिया लीड रोल

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:35 PM (IST)

    महाकुंभ में माला बेचती मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। अब वह बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा को एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन किया है। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के मध्य प्रदेश स्थित घर पर पहुंचकर इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की।

    Hero Image
    मोनालिसा बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ हमेशा से अद्भुत घटनाओं और कहानियों का केंद्र रहा है। माला बेचते हुए अपनी कजरारी आंखों और मासूमियत के कारण सोशल मीडिया पर सनसनी बनी मोनालिसा बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। 

    फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मोनालिसा को साइन किया है। इसके लिए सनोज मोनालिसा के मध्य प्रदेश स्थित घर पर पहुंचे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनोज और मोनालिसा साथ खड़े बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी मोनालिसा

    महाकुंभ में मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई और यही लोकप्रियता उन्हें बॉलीवुड की ओर लेकर आई है। 

    निर्देशक सनोज मिश्रा ‘राम जन्मभूमि’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ और ‘काशी टू कश्मीर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह मोनालिसा की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने न सिर्फ उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया, बल्कि खुद उनके घर जाकर इस प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की। 

    संवेदनशील घटना पर आधारित फिल्म

    इस फिल्म की कहानी मणिपुर में हुई एक संवेदनशील घटना पर आधारित होगी और इसमें मोनालिसा प्रमुख भूमिका में हाेंगी। वायरल वीडियो में सनोज मिश्रा ने कहा कि मैं मोनालिसा को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से प्रस्तुत करूंगा। मैंने उनके परिवार से मुलाकात की और वे बहुत ही सरल व भोले लोग हैं। मोनालिसा में मेहनत करने का जुनून है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे सही दिशा दें।

    उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मेहनत और जुनून से ही मिलती है। अगर मोनालिसा लगन से काम करेंगी, तो उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिलेगी। 

    खरगोन जिले की रहने वाली हैं मोनालिसा

    मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं। उनका असली नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इंटरनेट पर उन्हें ‘महाकुंभ गर्ल’ या ‘मोनालिसा’ के नाम से जाना जाता है। 

    प्रयागराज महाकुंभ में वह माला बेचती थीं, लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुईं कि लोग उनकी खूबसूरती और भावनात्मक अभिव्यक्ति के दीवाने हो गए। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनके ऊपर कई भोजपुरी गाने भी बनाए गए।

    यह भी पढ़ें: गोरे रंग को क्यों करते हैं पसंद? Kangana Ranaut ने की वायरल गर्ल मोनालिसा की तारीफ; आई काजोल, दीपिका की याद