Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरे रंग को क्यों करते हैं पसंद? Kangana Ranaut ने की वायरल गर्ल मोनालिसा की तारीफ; आई काजोल, दीपिका की याद

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 06:31 PM (IST)

    कंगना रनौत ने महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की सुंदरता की तारीफ करते हुए उन्हें सपोर्ट किया है। कंंगना ने इस बात को भी हाईलाइट किया कि इंडस्ट्री में लोगों को गोरी स्किन से फालतू का आकर्षण हैं जबकि हमारे पास दीपिका काजोल बिपाशा जैसी खूबसूरत स्किन टोन वाली लड़किया हैं। कंगना ने कहा कि आजकल गोरे होने के लिए लोग काफी सारे ट्रीटमेंट करवाने लगे हैं।

    Hero Image
    कंगना रनैत ने की मोनालिसा की तारीफ (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा से ही विभिन्न तरीकों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती आई हैं। उन्हें अक्सर महिलाओं के मुद्दे पर भी बोलते हुए देखा गया है जिसमें वो इस बारे में बात करती हैं कि महिलाएं इंडस्ट्री में किस तरह की दिक्कतों का सामना करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट सेंसेशन बन गई मोनालिसा

    अब कंगना ने ग्लैमर की दुनिया में इन दिनों गोरी त्वचा को लेकर चल रहे जुनून के बारे में बात की है। उन्होंने महाकुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा की तस्वीर भी शेयर की जिसने अपनी सुंदर आंखों से कई लोगों को आकर्षित किया। मोनालिसा अब इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं।

    यह भी पढ़ें: Emergency Day 11 Collection: कंगना की फिल्म को मिली एक दिन की खुशी! 11वें दिन फिर लड़खड़ाई कमाई

    कंगना ने उनकी सुंदरता की सराहना की और ग्लैमर वर्ल्ड में महिलाओं को किस तरह से अपने स्किन कलर को लेकर जज किया जाता है इस बारे में भी बात की।

    लोग इंडस्ट्री में सांवले रंग को नहीं पसंद करते 

    उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में मोनालिसा की फोटो शेयर करते हुए लिखा ,"यह एक युवा लड़की मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। मैं उन लोगों से सख्त नफरत करती हूं जो इसे फोटोज और इंटरव्यू के लिए परेशान कर रहे हैं। मैं यह सोचने से खुद को नहीं रोक सकती कि क्या ग्लैमर वर्ल्ड में हमारे पास सांवले रंग वाली भारतीय सुंदरता है? क्या लोग युवा अभिनेत्रियों को उसी तरह पसंद करते हैं जैसे वो अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका और रानी मुखर्जी को करते थे?

    कई लोगों ने ट्रीटमेंट करवा लिया

    सारी एक्ट्रेसेस अब इतनी गोरी क्यों दिखने लगी हैं। वो भी जो अपनी जवानी के दिनों में डार्क थीं। लोग जैसे मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं वैसे यंग एक्ट्रेसेस को पसंद क्यों नहीं करते। ग्लूटाथिऑन इंजेक्शन और लेजर ट्रीटमेंट काफी बढ़ गया है।

    इमरजेंसी ने कैसा किया बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस?

    वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस कर रही है। कंगना ने इस फिल्म में ना सिर्फ एक्ट किया है बल्कि वो इसकी निर्माता और निर्देशक भी हैं। कंगना ने बताया कि उन्हें इस फिल्म को बनाने के लिए अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा। बता दें कि महाकुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। मोनालिसा महाकुंभ में मेला बेचने आई थीं।

    यह भी पढ़ें: Emergency के बाद इस बॉलीवुड एक्टर के साथ Kangana Ranaut दिखाएंगी तेवर, सेट से पहली तस्वीर की शेयर