Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट के नीचे तेंदुआ को बैठा देख कांप गई थी रूह..., HRI के सुरक्षाकर्मी ने सुनाई आखों देखी, क्षेत्र में दहशत का माहौल

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 13 Oct 2025 04:19 PM (IST)

    प्रयागराज के झूंसी स्थित एचआरआइ में तेंदुआ दिखने से दहशत का माहौल है। सुरक्षाकर्मी हरिमोहन शुक्ला ने तेंदुए को अपनी आँखों से देखा और बताया कि कैसे उनकी नजर तेंदुए से मिली तो वे डर गए थे। स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने भी तेंदुए को देखने की पुष्टि की है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। एक कुत्ते का शव मिलने से तेंदुए द्वारा शिकार करने की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image

    इन दिनों प्रयागराज के झूंसी स्थित एचआरआइ में तेंदुआ देखे जाने के बाद आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है।

    संसू, झूंसी (प्रयागराज)। उस दिन शनिवार था, शाम के करीब पांच बज रहे थे। करीब 15 फीट ऊंचे पोस्ट पर मैं ड्यूटी पर मुस्तैद था। कार्यालय भवन की तरफ से एक तेंदुआ आया और पोस्ट के पास बैठ गया। मेरी नजर उससे मिल गई। पूरा शरीर कांप गया। किसी तरह खुद को संभाला। फिर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मेरी आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। यह कहना है झूंसी स्थित एचआरआइ के सुरक्षाकर्मी हरिमोहन शुक्ला का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्थान के कई लोगों ने तेंदुआ देखा

    सिर्फ सुरक्षाकर्मी हरिमोहन शुक्ला ही नहीं, बल्कि संस्थान में काम करने और शोध करने वाले विद्यार्थियों के अनुसार उन्होंने भी तेंदुआ को देखा है। वह हमेशा रात में ही निकलता है। जिस इलाके में उसे देखा गया, वहां कोई सीसीटीवी कैमरे हैं नहीं। इसलिए, पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पा रहा है।

    लोगों के साथ ही कुत्तों में भी तेंदुआ का खौफ

    यही नहीं जंगल की जमीन भी सूखी पड़ी है, जिसके चलते पग चिन्ह भी खोजे नहीं मिल रहे हैँ। सिर्फ एचआरआइ के अंदर ही नहीं आसपास की बस्ती में रहने वाले लाेगों में भी दहशत का माहौल है। इतना ही नहीं इन बस्तियों में रहने वाले कुत्तों में भी तेंदुआ का खौफ साफ दिख रहा है।

    तेंदुआ की चहलकदमी से दहशत

    अधिवक्ता तेज प्रताप मिश्रा व अन्य लोगों का कहना है कि जब से इलाके में तेंदुआ आया है, तब से कुत्ते ज्यादातर इधर-उधर दुबके रहते हैं। अन्यथा, राताें-दिन घूमते रहते थे। इनका यह बर्ताब भी बताता है कि इलाके में तेंदुआ की चहलकदमी हो रही है। इससे दहशत का माहौल है।

    एक कुत्ते को निवाला बनाने की आशंका

    एचआरआइ परिसर में ही रविवार की सुबह एक कुत्ते का शव मिला। यह इसी परिसर में रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ते के गले को किसी जानवर ने नोचा था। वह पूरी तरह से क्षतविक्षत था। आशंका है कि परिसर में रह रहे तेंदुए ने ही इसका शिकार किया होगा।

    क्या कहते हैं स्थानीय लोग

    छतनाग निवासी आकाश यादव कहते हैं कि रात अचानक मवेशी जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे। बाहर निकल कर देखा तो कुछ नहीं था। मवेशी बेचैन थे। सुबह तेंदुए की जानकारी मिली। लग रहा है तेंदुए को देख मवेशी चिल्लाए थे। छतनाग के ही बबलू सिंह बोले कि विहंगम समाधि धाम में एक कुत्ता पला हुआ है। वैसे तो वह रातो-दिन परिसर में चौकसी करता था, लेकिन शनिवार रात से दहशत में है। पूरे दिन कोने में दुबका रहता है। इलाके में लोग बाहर नहीं निकल रहे हैँ।

    यह भी पढ़ें- Leopard in Prayagraj तेंदुआ की तलाश में झूंसी के HRI में लगेंगे कैमरे, दो दिन से दहशत, झूंसी की बस्तियों के लोगों की उड़ी नींद

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के HRI में दिखा तेंदुआ, झूंसी के आसपास दहशत, ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर बढ़ने से वन विभाग हुआ सक्रिय