Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज शहर की ओर तेंदुआ के बढ़ते कदम से वन विभाग सक्रिय, पगचिह्नों के सहारे पकड़ने का प्रयास, झूंसी के HRI में दिखा था

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 12 Oct 2025 02:43 PM (IST)

    प्रयागराज के झूंसी स्थित एचआरआई में तेंदुआ दिखने से दहशत है। वन विभाग सक्रिय हो गया है और तेंदुए को पकड़ने के लिए पगचिह्नों की मदद ले रहा है। पहले इसे कुत्ता समझा गया था, लेकिन बाद में कर्मचारियों ने तेंदुए की तस्वीर खींची। सरायइनायत क्षेत्र में पहले से ही तेंदुए का भय था, जो अब शहर तक पहुँच गया है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है।

    Hero Image

    प्रयागराज के झूंसी स्थित एचआरआइ में चहारदीवार पर चढ़ा तेंदुआ, इसे मोबाइल में सुरक्षाकर्मियों ने कैद कर लिया था।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर से सटे झूंसी के छतनाग स्थित HRI में दिखे तेंदुआ को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग पूरे दिन इसी पर चर्चाएं करते रहे। अब तेंदुआ के शहर की ओर बढ़ने से खलबली मची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRI पहुंची वन विभाग की टीम

    दूसरी ओर झूंसी के HRI में दो गार्डों ने शनिवार को तेंदुआ देखने की बात कही थी। हालांकि वन विभाग ने इसे कुत्ता बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। हालांकि विभाग के लोगों की रविवार सुबह से ही सक्रियता दिखने लगी। महकमे की एक टीम एचआरआइ पहुंची और परिसर के अंदर छानबीन शुरू की।

    Prayagraj Forest Department

    सरायइनायत क्षेत्र में डेढ़ माह से तेंदुआ की दहशत

    अभी तक सरायइनायत क्षेत्र में ही तेंदुआ की दहशत पिछले करीब डेढ़ माह से थी। कई बार ग्रामीणों ने इसे देखने की बात कही थी। वहीं शनिवार को तेंदुआ की खौफ शहर के झूंसी इलाके तक पहुंच गई। छतनाग में गंगा के किनारे स्थित हरिशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (HRI) में इसकी झलक देखी गई।

    तेंदुआ के विचरण की तस्वीर मोबाइल में की कैद

    सबसे पहले शुक्रवार की मध्य रात्रि सुरक्षा कर्मियों की नजर इस पर पड़ी थी। कुछ कर्मचारियों ने इसकी तस्वीर भी मोबाइल से कैद की थी। हालांकि शहर तक तेंदुआ कैसे आएगा, यही सोंचकर अनदेखा कर दिया। इसके बाद शनिवार देर शाम फिर कुछ सुरक्षा कर्मचारियों को परिसर के अंदर गेस्ट हाउस के पास तेंदुआ दिखा।

    वन विभाग फोटो देख तेंदुआ को कुत्ता बताया 

    इसकी सूचना संस्थान के अधिकारियो व वन विभाग को दी गई थी। वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन जिसे कर्मचारी तेंदुआ बता रहे थे, उसे कुत्ता घोषित करके लौट गई। रविवार को फिर सुबह एक टीम पहुंची। परिसर से लेकर उसके आसपास तक गहन छानबीन की।

    वन विभाग की टीम तलाश रही तेंदुआ

    वन विभाग की पहुंची टीम के सदस्यों ने एचआरआइ के कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की। तेंदुए के पगचिह्न खोजने का प्रयास भी किया गया। इस संबंध में डीएफओ अरविंद कुमार ने बताया कि तेंदुआ की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के HRI में दिखा तेंदुआ, झूंसी के आसपास दहशत, ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर बढ़ने से वन विभाग हुआ सक्रिय

    यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड का वीडियो युवक ने मोबाइल स्टेटस पर लगाया, बैकग्राउंड में विवादित गाना भी था, गिरफ्तार