Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: बाउंसर संभाल रहे किन्नर अखाड़े की सुरक्षा की बागडोर, 24 घंटे देते हैं ड्यूटी; अलर्ट के लिए इस सिस्टम का कर रहे यूज

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 05:42 PM (IST)

    Maha Kumbh Mela 2025 प्रयागराज के महाकुंभ में सेक्टर 18 में स्थित किन्नर अखाड़े के शिविर की सुरक्षा की जिम्मेदारी बाउंसर संभाल रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर की पीनाकिन सिक्योरिटी साल्यूशन के 19 बाउंसर 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं। महिला बाउंसर भी तैनात हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए वाकी-टाकी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    Hero Image
    Maha Kumbh Mela 2025 किन्नर अखाड़ा मेंश्रद्वालुओं को आशीर्वाद देती किन्न्र संत । मुकेश कनौजिया

    ताराचन्द्र गुप्ता, महाकुंभ नगर। Maha Kumbh 2025 दिव्य और भव्य महाकुंभ का सेक्टर 18 क्षेत्र। यहां स्थित किन्नर अखाड़े का शिविर। शनिवार दोपहर विभिन्न राज्यों से तमाम श्रद्धालु लगातार आ रहे थे। कुछ महिला व पुरुष श्रद्धालु आचार्य महामंडेश्वर डा. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मिलने की उत्सुकता के साथ आगे बढ़े तो द्वार पर बाउंसर अक्षय व ममता ने रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि अभी वह नहीं मिल सकते हैं। तब तक एक लग्जरी कार आकर रुकी। उसमें से महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि उतरीं। उनका दर्शन पाते ही कोई आशीष लेना चाहा तो किसी ने सेल्फी का प्रयास किया।

    प्रथम द्वार से प्रवेश करके जब आचार्य महामंडेश्वर के कक्ष की ओर आगे बढ़े तो वहां मजबूत कदकाठी और फुर्तीले बाउंसर पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा घेरा को मजबूत किए हुए थे। बिना अनुमति कोई भी भीतर प्रवेश नहीं कर सकता। शिविर की तरह शयन कक्ष और रसोई वाले क्षेत्र में भी महिला व पुरुष बाउंसर तैनात थे।

    Maha Kumbh 2025: किन्नर अखाड़ा में सेल्फी लेते श्रद्वालु।- मुकेश कनौजिया


    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सात पीढ़ियों का पिंडदान कर 850 लोग बने नागा संन्यासी, त्यागे घर-परिवार और सुख-सुविधाएं; PHOTOS

    यहां पुलिस के जवान भी मौजूद थे, लेकिन उनसे ज्यादा बाउंसरों की सक्रियता दिख रही थी। वह शिविर में आने वाले सभी लोगों पर सतर्क दृष्टि रख रहे थे। शिविर के परिवेश को जानने-समझने पर ज्ञात हुआ कि किन्नर अखाड़े की सुरक्षा की बागडोर बाउंसर ही संभाल रहे हैं।

    Maha Kumbh 2025: किन्नर अखाड़ा में भ्रमण करते संत। मुकेश कनौजिया


    वर्ष 2019 के कुंभ में किन्नर अखाड़े को काफी ख्याति मिली थी। अखाड़े की सुरक्षा की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के इंदौर की पीनाकिन सिक्योरिटी साल्यूशन को दी गई है। उनके 19 बाउंसर शिविर में रात-दिन पूरी आत्मीयता के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। सुरक्षा प्रभारी आनंद सिंह चौहान अपने सहयोगी अंशु, प्रकाश के साथ पूरी टीम को लगातार गाइड करते रहते हैं, जिससे सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए।

    Maha Kumbh 2025: किन्नर अखाड़ा में श्रद्वालुओं को आशीर्वाद देते आचार्य महामंडलेश्वर डाॅक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी।- मुकेश कनौजिया


    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: पढ़े-लिखे युवा क्यों बन रहे संन्यासी? इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शुरू किया शोध

    वाकी-टाकी संग महिला बाउंसर

    शिविर की सुरक्षा में महिला बाउंसर को भी लगाया गया है। सुरभि, सुमन, रितू, अनीता, सोनम और ममता आने वाले महिलाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करती हैं। सभी बाउंसरों को वाकी-टाकी भी उपलब्ध कराया गया है।

    सुरक्षा अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर सिक्योरिटी के प्रमुख रविंद्र सिंह राना अतिरिक्त टीम लेकर यहां आते हैं। ताकि आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर सहित अन्य को सुरक्षित ढंग से अमृत स्नान करवाया जा सके।

    comedy show banner