Junior Aided Teacher Recruitmen : 1,894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती पूर्ण करने का शासनादेश जारी, अभ्यर्थियों ने दिया था धरना
Junior Aided Teacher Recruitment इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 की चयन प्रक्रिया का रास्ता साफ कर दिया है। अब शासन ने शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शासनादेश जारी होने से 43610 सफल अभ्यर्थियों में खुशी है जिन्होंने भर्ती के लिए निदेशालय से लखनऊ तक धरना दिया था।

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। Junior Aided Teacher Recruitment 1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 का रास्ता हाई कोर्ट द्वारा प्रशस्त किए जाने के बाद शनिवार को शासन ने रिक्त प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक पद पर चयन प्रक्रिया के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिए। भर्ती पूर्ण करने के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
इससे लिखित परीक्षा में सफल 43,610 अभ्यर्थियों में खुशी छा गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए उन्होंने शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक धरने दिए। मंत्री एवं मुख्यमंत्री से उनके जनता दरबार में मिले। प्रकरण सदन में भी उठा था।
यह भी पढ़ें- UPPSC LT Grade Exam Date 2025 : यूपीपीएससी एलटी ग्रेड परीक्षा तिथि घोषित, अभ्यर्थी 6 विषयों का शेड्यूल देखें
सहायक अध्यापक के 1504 तथा प्रधानाध्यापक 390 पदों की परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को कराई गई थी। परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया, लेकिन उसमें गड़बड़ी के आरोप लगे। आरोप प्रमाणित होने पर पुनर्मूल्यांकन कराकर संशोधित परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने छह सितंबर 2022 को जारी किया।
इसमें पूर्व में उत्तीर्ण कुछ अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए तो वह कोर्ट चले गए। 15 फरवरी 2024 को हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर संशोधित परिणाम को अंतिम रिजल्ट मान लिया। इसके बाद से अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ‘बंटी’, सीपी सिंह सिंगरौर, अंकित रावत, सुधीर तिवारी, अमित विश्वकर्मा, हरीश आदि भर्ती पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर अनवरत संघर्ष करते रहे।
यह भी पढ़ें- Rail Neer Price: 'रेल नीर' हुआ सस्ता, ट्रेन में अब इतने रुपये में मिलेगा 1 लीटर पानी, कब से लागू होगा नया नियम?
इनके अलावा जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय व उनकी टीम मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिली थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि भर्ती से संबंधित आरक्षण निर्धारण सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। इसी माह के अंत तक शासनादेश जारी हो जाएगा और अंतत: जारी हो गया। अब भर्ती पूर्ण करने के लिए जल्द विस्तृत विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने कानूनी लड़ाई के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों से भी कई बार मिले। अभ्यर्थी कमलेश यादव, मोहित राजपूत, जितेंद्र शुक्ला, राहुल यादव आदि ने जल्द भर्ती पूरी होने की उम्मीद जताई है। प्रधानाध्यापक पद के लिए 1544 तथा सहायक अध्यापक पद के लिए 42066 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।